ट्रंप-जिनपिंग का 6 साल बाद आमना-सामना, टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिया बड़ा फैसला

Must Read

Donald Trump-Xi Jinping : 6 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आज मुलाकात हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं की यह बैठक साउथ कोरिया के बुसान में हुई और दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. इसके साथ ही करीब दो घंटे तक द्विपक्षीय बातचीत की. बता दें कि कुछ सालों पहले जापान के ओसाका में हुई पिछली मुलाकात के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी. लेकिन दोनों की इस मुलाकात में काफी बदलाव नजर आया. शी जिनपिंग ने ट्रंप की जंग रोकने और शांति बहाल करने की कोशिशों की तारीफ भी की.

ऐसे में मुलाकात के दौरान ट्रेड वॉर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ट्रंप ने कहा कि चीन से आने वाले आयातों पर लगने वाले टैरिफ (शुल्क) में अब कटौती की जाएगी. इस दौरान उनके इस फैसले से उम्‍मीद जताई जा रही है कि अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापारिक तनाव में अब राहत मिल सकती है.

टैरिफ पर चीन को बड़ी राहत

बैठक के बाद जानकारी देते हुए ट्रंप ने बताया कि चीन से आने वाले सामानों पर लगने वाले भारी-भरकम टैरिफ को 57% से घटाकर 47% किया जाएगा. इसके साथ ही इस मुलाकात को ट्रंप ने शानदार बताते हुए कहा कि इस दौरान कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. कहा जा रहा है कि इस 10% की कटौती से व्यापारिक संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत हुई है.

जल्‍द करेंगे व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर

इसके साथ ही ट्रंप ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि दोनों देश बहुत जल्द एक बड़े व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे और ये भी कहा कि वे इस समझौते को अंतिम रूप देने के लिए चीन की यात्रा पर जाएंगे. जानकारी देते हुए बा दें कि उनके इस फैसले को दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में एक नई शुरुआत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

‘रेयर अर्थ’ पर भी हुई बातचीत

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस बैठक में ‘रेयर अर्थ’ को लेकर बातचीत हुई. जिसकी सप्लाई पर चीन का दबदबा है. इस मामले को लेकर ट्रंप ने कहा कि “‘रेयर अर्थ’ पर कोई बाधा नहीं है… यह मुद्दा पूरी तरह सुलझ गया है.”

चीन इन महत्वपूर्ण तत्वों का निर्यात रखेगा जारी

बता दें कि ट्रंप के साथ यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि चीन इन महत्वपूर्ण तत्वों का निर्यात जारी रखेगा. इसके साथ ही टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र के लिए यह खबर एक बड़ी राहत है, क्योंकि इन उद्योगों की सप्लाई चेन इन तत्वों पर बहुत अधिक निर्भर करती है और सप्लाई रुकने का खतरा बना हुआ था.

 इसे भी पढ़ें :- चीन से बढ़ती नजदीकियों के बीच ट्रंप को सीनेट ने बड़ा झटका, ब्राजील पर 50% टैरिफ खारिज

Latest News

15 December 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This