Droupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी गुरुवार को महाराजा एक्सप्रेस से वृंदावन पहुंचेंगी. दुनिया की सबसे शानदार ट्रेन में से एक महाराजा एक्सप्रेस सर्दियों के दौरान उच्च श्रेणी के पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा संचालित की जाती है. ऐसे में आज वो राष्ट्रपति मुर्मू को नयी दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से मथुरा के पास वृंदावन रोड स्टेशन तक ले जाएगा.
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि “18 डिब्बों वाली इस ट्रेन में महाराजा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे होंगे, जिनमें एक प्रेसिडेंशियल सुइट, डीलक्स सुइट, रेस्तरां, लाउंज और राष्ट्रपति और उनके कर्मचारियों के लिए पावर कार शामिल होंगी. इसमें रेलवे के वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए दो मानक एसी डिब्बे भी होंगे, साथ ही निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रेन में दो इंजन लगाए जाएंगे. एक इंजन चालू रहेगा, जबकि दूसरा तकनीकी समस्याओं से निपटने के लिए रहेगा.”
10 बजे पहुंचेंगी वृंदावन
सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति मुर्मू करीब 10 बजे वृंदावन रोड स्टेशन पहुंचेगी. जहां वो श्री बांके बिहारी मंदिर, निधिवन और कुब्जा कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. साथ ही वृंदावन के सुदामा कुटी भी जाएंगी और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान में दर्शन और पूजा करेंगी. चूंकि श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर मथुरा जंक्शन के नजदीक स्थित है, इसलिए राष्ट्रपति शाम को वापसी यात्रा के लिए वहां से विशेष ट्रेन में सवार होंगी.”
मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का बेहद कड़ा इंतजाम किया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. शहर के अधिकांश रास्तों पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा मथुरा एवं वृंदावन के एक से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने राज्य पुलिस के 4000 जवानों एवं अधिकारियों सहित प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की भी आठ कंपनियों (करीब 1000 जवान) को तैनात किया गया है.
इसे भी पढें:-पीएम मोदी का यूपी-राजस्थान दौरा आज, बांसवाड़ा में 1.22 लाख करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन