राजस्थान का ये शहर बनाएगा रिकॉर्ड, जलेगा दुनिया का सबसे बड़ा रावण पुतला

Dussehra 2025 : आज 2 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. बता दें कि सदियों से बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर इस दिन को मनाया जाता है. ऐसे में हमारे हिंदू धर्म में माना जाता है कि आज के दिन ही भगवान राम ने लंका के राजा रावण का वध करके बुराई पर जीत का झंडा लहराया था. इसी दिन को याद करके पूरे देश में रावण के पुतले का दहन करके यह संदेश दिया जाता है कि बुराई कितनी भी बड़ी हो, अच्छाई के सामने लंबे समय तक टिक नहीं सकती है और बुरा करने पर क्या नतीजा होता है, बता दें कि इस शुभ अवसर में कोटा में दुनिया का सबसे बड़ा रावण पुतला बनाया गया है.

दशहरा पर कोटा में जलेगा सबसे बड़ा पुतला

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कोटा में हो रहा 132वां राष्ट्रीय मेला दशहरा 2025 इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. बता दें कि इस साल रावण दहन के लिए लगभग 4 महीनों की मेहनत से 215 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है और इसका दहन किया जाएगा. जानकारी देते हुए बता दें कि इतनी मेहनत से इस पुतले को खड़ा करने के लिए कारीगरों ने ही क्रेन की मदद से इसे सीमेंटेड फाउंडेशन पर खड़ा किया. बताया जा रहा है कि रावण का पुतला इतना बड़ा है इसलिए मेले के आसपास लगभग डेढ़ सौ फीट की परिधि में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गए थे.

रावण के पुतले की विशेष जानकारी

जानकारी के मुताबिक, इस रावण के पुतले का वजन तीन क्विंटल है. इसके साथ ही इसके 60 फीट के मुकुट में कलर्ड LED लाइट लगाई गई है. इतना ही नही बल्कि मुकुट के साथ ही, ढाल में भी LED लगी हुई है. ऐसे में पुतले को सजाने के लिए लाल, हरे और नीले रंग के कपड़ों से कवर किया गया है जो के देखने में काफी आकर्षक हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि इस बार भी रावण को दशानन स्वरूप में ही बनाया गया है. इसके साथ ही इसकी तलवार 50 फीट की है और आज शाम को इस पुतले का दहन किया जाएगा.

1 दिन के कोटा दौरे पर सीएम भजनलाल शर्मा

आज इस शुभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विश्व के सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर आज कोटा जाएंगे. बताया जा रहा है कि प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री शाम करीब 5 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां से शाम करीब 7:15 बजे दशहरा मैदान स्थित विजयश्री रंगमंच पहुंचेंगे और विश्व के सबसे बड़े रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  इसे भी पढ़ें :- राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी-‘…इतिहास-भूगोल दोनों बदल जाएंगे’, ऐसा क्यों बोले रक्षा मंत्री?

Latest News

खपत और निवेश बढ़ने से अप्रैल-सितंबर अवधि में मजबूत रही भारत की अर्थव्यवस्था

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल से सितंबर 2025 तक की अवधि में भारत की अर्थव्यवस्था ने स्थिर और मजबूत...

More Articles Like This

Exit mobile version