न्यायालय के स्तंभों में गूंजेगा खालीपन…, CJI चंद्रचूड़ के विदाई समारोह में भावुक हुए जस्टिस संजीव खन्ना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

DY Chandrachud: देश के 50वें CJI के तौर पर तैनात डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल वैसे तो 10 नवंबर 2024 को पूरा होगा, लेकिन उस दिन रविवार होने के चलते शुक्रवार को यानी 8 नवंबर को ही उनका अंतिम कार्य दिवस था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा एक विदाई समारोह आयोजन किया गया. इस समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना ने भाषण देते हुए उनके योगदान की सराहना की.

कभी नहीं टूटेगा ये रिकॉर्ड

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI जस्टिस संजीव खन्ना होंगे. ऐसे में कार्यक्रम के दौरान खन्‍ना ने CJI चंद्रचूड़ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि CJI चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट को बेहतर बनाने के मिशन पर काम किया. उनके हटने से उच्चतम न्यायालय में एक खालीपन आ जाएगा जिसे हम सोमवार से महसूस करेंगे. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पीठ के 38 फैसले, जिनमें से 2 आज सुनाए गए हैं, ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेगा.

सोमवार से गहराई से महसूस करेंगे बदलाव

उन्‍होंने आगे कहा कि जब न्याय के जंगल में एक विशाल पेड़ पीछे हटता है तो पक्षी अपने गीत बंद कर देते हैं, हवा अलग तरह से चलने लगती है और बाकी पेड़ भी खाली जगह को भरने के लिए अपनी जगह बदलते हैं, लेकिन जंगल फिर से कभी वैसा नहीं हो पाता. इसी बदलाव को हम सोमवार को गहराई से महसूस करेंगे. न्यायालय के स्तंभों में एक खालीपन गूंजेगा. बार और बेंच के सदस्यों के दिलों में एक शांत ईको होगा.

इसे भी पढें:-ईरान ने रचा था डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश! FBI ने किया बड़ा खुलासा

 

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version