Earthquake: दक्षिण प्रशांत महासागर में आए भयंकर भूकंप ने मचाई तबाही, 7.3 की तीव्रता से हिली धरती; पड़ोसी देश की भी बढ़ी टेंशन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Earthquake in vanuatu: दक्षिण प्रशांत महासागर में वानुआतु के तट पर मंगलवार भंयकर भूकंप आया, जिसकी रियेक्‍टर स्‍केल पर 7.3 तीव्रता मापी गई. वहीं, अमेरिका के भूर्गभ सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र वानुआतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में, 57 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.

मंगलवार को आए इस भूकंप के वजह से वानुआतु में संचार सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई है. सरकारी वेबसाइटें ठप हो गईं, इसके अलावा, पुलिस समेत अन्य सार्वजनिक एजेंसियों के फोन नंबर भी काम नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते फिलहाल इस भूकंप से हुए नुकसानों का सटिक पता नहीं लगाया जा सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह भूकंप वानुआतु के लिए एक बड़ी प्राकृतिक आपदा साबित हो सकता है.

भूकंप से इमारतों की टूटी खिड़कियां

हालांकि इस भूकंप का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें, कारों को एक गैराज में हिलते हुए देखा गया. वहीं, कुछ अन्य तस्वीरों में कई राजनयिक मिशनों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ इमारतों की खिड़कियां टूटी हैं और कुछ हिस्से गिरने की घटनाएं सामने आई हैं.

सुनामी की चेतावनी

इस दौरान USGS ने वानुआतु के कुछ तटीय इलाकों के लिए सुनामी की भी चेतावनी जारी की. उनका कहना है कि इस दौरान लहरें ज्वार के स्तर से 0.3 मीटर से 1 मीटर (1 से 3 फीट) तक ऊंची होने की आशंका है. साथ ही पापुआ न्यू गिनी, फिजी और सोलोमन द्वीप समूह जैसे देशों के लिए भी 0.3 मीटर से कम की सुनामी लहरों के आने की उम्‍मीद जाताई, लेकिन कुछ ही देर बाद उन्‍होंने इस चेतावनी को वापस भी ले लिया है.

राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई

वहीं, भूकंप के बाद संचार सेवाएं बाधित होने से राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि वो लगातार वानुआतु की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. वहीं, वानुआतु के तट पर आए इस भूकंप से पड़ोसी देश न्यूजीलैंड भी अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है.

इसे भी पढें:-अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गाबार्ड पहुंची अक्षरधाम मंदिर, शेयर की तस्वीरें

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version