एलन मस्क ने लॉन्च किया Text-to-Video फीचर, Google और OpenAI की उड़ाई नींद

Elon Musk : वर्तमान समय में Elon Musk ने GrokAI में नया Text-to-Video फीचर जोड़ा है. यह नया ग्रोक एआई फीचर टेक्स्ट कमांड के आधार पर वीडियो क्रिएट करने का काम करता है. ऐसे में एलन मस्‍क का कहना है कि यह गूगल के Veo3 और OpenAI के Sora.AI के टेक्स्ट-टू-वीडियो जेनरेशन को कड़ी टक्कर देगा. जानकारी देते हए बता दें कि इस फीचर का नाम एलन मस्क ने Imagine रखा है. इसके नाम से स्‍पष्‍ट है कि यह फीचर आपके इमेजिनेशन के आधार पर वीडियो जेनरेट करने का काम करेगा.

इस प्रकार करेगा काम

सोशल मीडिया के एक्‍स हैंडल पर एलन मस्क ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूजर्स अपने X ऐप को अपडेट करके इस नए Imagine फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. फिलहाल Grok Imagine फीचर के लिए यूजर्स को वेटलिस्ट में रखा जाएगा. ग्रोक का यह Imagine फीचर टेक्स्ट कमांड के जरिए बेहतरीन वीडियो जेनरेट कर देगा. इसके साथ ही Grok का यह फीचर लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करेगा.

Imagine को लेकर यूजर्स ने उठाया विवाद

जानकारी देते हुए एलन मस्‍क ने ये भी बताया कि Gemini Veo3 और Sora की तरह ही इसमें टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के आधार पर वीडियो जेनरेट किया जा सकता है. ऐसे में GrokAI के Imagine में एक नया स्पाइसी मोड दिया जाएगा. इस फीचर में यूजर्स 6 सेकेंड्स का वीडियो क्लिप बना पाएंगे. ऐसे में इस फीचर को लेकर कई यूजर्स ने इसे विवादित बताया और कह कि इससे अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा.

डिजिटल फ्रेंड की तरह काम करेगा यह फीचर

जानकारी के मुताबिक, एलन मस्‍क का कहना है कि ग्रोक एआई के हैवी यूजर्स को पहले बीटा इमेजिन का बीटा एक्सेस दिया जाएगा. इसके साथ ही GrokAI में वैलेंटाइन मोड भी जोड़ा गया है. इस दौरान इस फीचर को यूज करने के लिए वैलेंटाइन मोड में एक इमेजनरी कैरेक्टर है, जिसके साथ यूजर्स इन्टरैक्ट करके अपने दिल की बात शेयर कर सकते हैं. यह यूजर्स के लिए एक डिजिटल फ्रेंड की तरह काम करेगा.

 इसे भी पढ़ें :- 33 साल के करियर में पहले नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए शाहरुख खान, भावुक हुए सुपरस्टार कहा…

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version