Elon Musk ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया बड़ा झटका, नए राजनीतिक दल का किया ऐलान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बिगड़ते रिश्ते अब एक नया मोड़ ले रहे हैं. टेस्ला के सीईओ मस्क ने एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है. मस्क ने इसे ‘अमेरिका पार्टी’ का नाम दिया है, जिसका उद्देश्य देश के ‘वन-पार्टी सिस्टम’ को खत्म करना है.

‘एक्स’ के जरिए की ये घोषणा

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने (Elon Musk) शनिवार को ‘एक्स’ के जरिए यह घोषणा की है. अपने संदेश में, मस्क ने दोनों प्रमुख दलों पर अनियंत्रित सरकारी खर्च और भ्रष्टाचार में योगदान देने का आरोप लगाया. उनके मुताबिक, देश अब लोकतंत्र के रूप में नहीं, बल्कि बर्बादी और स्वार्थ से संचालित एक एकीकृत राजनीतिक मशीन के रूप में काम करता है. मस्क ने लिखा, “अमेरिका द्विदलीय बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया हो रहा है. यह लोकतंत्र नहीं है. यह छद्म रूप से वन-पार्टी सिस्टम है. अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है.”

एलन मस्क ने दी थी चेतावनी

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सहयोगी मस्क के लिए एक नाटकीय राजनीतिक बदलाव को दर्शाता है, जो पहले ट्रंप का समर्थन करने वाले सबसे प्रमुख डोनर्स में से एक थे. ट्रंप ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर हस्ताक्षर किए थे, जो अब एक कानून बन गया है. एलन मस्क पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि अगर यह बिल पास होता है, तो अमेरिका में एक नई पार्टी का गठन होगा.

राजनीतिक सहयोगी रह चुके हैं मस्क और ट्रंप

नई पार्टी का ऐलान मस्क और ट्रंप के बीच हाई-प्रोफाइल विवाद के बाद हुआ है, जो कभी राजनीतिक सहयोगी रह चुके हैं. सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख के रूप में मस्क के संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान तनाव बढ़ गया था, जहां उन्होंने खर्च में कटौती और फेडरल वर्कफोर्स पॉलिसी में कमी के लिए दबाव डाला, जो ट्रंप के भारी घरेलू बजट से टकराव दर्शाती थी. तब से मस्क ट्रंप के राजकोषीय एजेंडे के मुखर आलोचक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- US: अमेरिका के टेक्सास में मौसम का कहर, तूफान और बाढ़ से 43 लोगों की मौत, 23 बच्चियां लापता

More Articles Like This

Exit mobile version