Elon Musk ने छोड़ा ट्रंप प्रशासन का साथ, सलाहकार पद से दिया इस्तीफा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख और अरबपति उद्यमी एलन मस्क  ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में अपनी भूमिका से हटने की घोषणा की है, जिससे सरकारी दक्षता विभाग (DOGI) के साथ विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में उनका कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.

एलन मस्क ने सेवा का अवसर देने के लिए जताया आभार

एलन मस्क को संघीय नौकरशाही को सुव्यवस्थित करने और बेकार सरकारी खर्च को कम करने के प्रयासों का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था. बुधवार को एक्स पर मस्क ने अपनी बात रखी. उन्होंने सेवा का अवसर देने के लिए आभार जताया.

डीओजीई मिशन समय के साथ होता जाएगा और मजबूत 

एलन मस्क ने लिखा, विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा निर्धारित कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऐसे में मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सरकारी खर्च को कम करने के दिए गए अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा, डीओजीई मिशन समय के साथ और मजबूत होता जाएगा.
मस्क की यह घोषणा ट्रंप के विधायी एजेंडे की आधारशिला की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने के ठीक एक दिन बाद आई है. सीबीएस के साथ एक साक्षात्कार में टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्रंप की ओर से कहे गए बड़े सुंदर विधेयक पर निराशा व्यक्त की, जिसमें व्यापक कर कटौती के साथ-साथ कठोर आव्रजन प्रवर्तन का प्रावधान है.
इस विधेयक को बहुत बड़ा व्यय विधेयक बताते हुए मस्क ने कहा कि यह उनके विभाग के लक्ष्यों के विपरीत है. उन्होंने कहा, इससे संघीय घाटा बढ़ता है और डीओजीई का काम कमजोर होता है. मस्क ने बिल की ब्रांडिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा, मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा भी हो सकता है और सुंदर भी। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह दोनों भी हो सकता है या नहीं.

ट्रंप ने मस्क की आलोचना का दिया जवाब

ट्रंप ने बुधवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत के दौरान मस्क की आलोचना का जवाब दिया. विधेयक का बचाव करते हुए ट्रंप ने विधेयक पर बातचीत करने में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, मैं इसके कुछ पहलुओं से खुश नहीं हूं, लेकिन मैं इसके अन्य पहलुओं से रोमांचित हूं. उन्होंने सुझाव दिया कि विधेयक में अभी भी संशोधन हो सकते हैं. उन्होंने कहा, हम देखेंगे कि क्या होता है. इसे अभी बहुत आगे जाना है.
Latest News

ENBA Awards 2024: पुरस्कार समारोह में शामिल हुए CMD उपेन्द्र राय, दिखा ‘भारत एक्सप्रेस’ का जलवा; जीते चार अवार्ड

ENBA Awards 2024: राजधानी दिल्ली में 13 दिसंबर 2025 को आयोजित ईएनबीए अवॉर्ड्स 2024 समारोह में मीडिया जगत की हस्तियां...

More Articles Like This

Exit mobile version