ब्राजील में ‘एक्स’ की सर्विस सस्पेंड होने के बाद जज पर भड़के मस्क, कहा- वो एक तानाशाह हैं…

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk: टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की नींद हराम हो गई है. दरअसल, दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स की सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. एक्स के सेंसरशिप को लेकर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, जिसके बाद जस्टिस अलेक्जेंडर डी मॉरिस ने एक्स को सस्पेंड करने का फैसला सुनाया. जज के इस फैसले के बाद मस्क आगबबूला हो उठे हैं.

जज पर भड़क उठे मस्क

जस्टिस एलेग्जेंडर डी मॉरिस के इस फैसले के बाद एक्स के सीईओ एलन मस्क उन पर भड़क उठे हैं. एक पोस्ट के जरिए मस्क ने अपनी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, “दुनिया भर में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बड़े पैमाने पर हमला किया जा रहा है. अलेक्जेंड्रे डी मोरेस एक तानाशाह हैं, जो जज की भूमिका निभा रहे हैं. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता किसी भी लोकतंत्र का आधार होती है. ब्राजील के जज को जनता ने नहीं चुना, वो राजनीतिक दबाव की वजह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बर्बाद कर रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में भारत की बेटियों का जलवा, पैरा शूटर अवनी ने गोल्ड तो मोना ने किया ब्रॉन्ज पर कब्जा

एलन मस्क को दी गई थी चेतावनी

बता दें कि ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एलेग्जेंडर डी मॉरिस ने 28 अगस्त को एक्स के मालिक एलन मस्क से X के लीगल रिप्रेजेंटेटिव का नाम बताने को कहा था और उन्हें वार्निंग भी दी गई थी कि अगर वो 24 घंटे के अंदर ये आदेश नहीं मानते हैं, तो ब्राजील में X को सस्पेंड कर दिया जाएगा. इस चेतावनी के बाद एलन मस्क ने डी मॉरिस की अजीबोगरीब तस्वीरें शेयर की. साथ ही उनका मजाक भी उड़ाया. जिसके बाद ये विवाद और बढ़ गया.

सस्पेंशन के साथ लगाया गया जुर्माना

कोर्ट की चेतावनी के बाद भी एलन मस्क दिए गए समय में लीगल रिप्रेजेंटेटिव को अप्वॉइंट करने में नाकाम रहे, जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्स की सर्विस सस्पेंड करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है. जब तक सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों का पालन नहीं किया जाता और जुर्माना नहीं भर दिया जाता, तब तक एक्स के सस्पेंशन का आदेश जारी रहेगा.

Latest News

एलन मस्क ने लॉन्च किया Text-to-Video फीचर, Google और OpenAI की उड़ाई नींद

Elon Musk : वर्तमान समय में Elon Musk ने GrokAI में नया Text-to-Video फीचर जोड़ा है. यह नया ग्रोक...

More Articles Like This

Exit mobile version