Elon Musk को बड़ा झटका! ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने किया ‘एक्स’ का बॉयकॉट, कहा- ये एक जहरीला मीडिया प्लेटफ़ॉर्म

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Elon Musk News: टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के मालिक एलन मस्क इन दिनों चर्चा में बने हुए है. हाल ही अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव में भारी मतों से जीते डोनाल्ड ट्रंप ने मस्‍क को कैबिनेट में स्‍थान दिया है. लेकिन इसी बीच उन्‍हें एक बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल, ब्रिटिश न्यूज पेपर द गार्जियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया है.

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर द गार्जियन के 80 से अधिक एकाउंट्स है, जबकि 27 मिलियन फॉलोवर्स है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के जीतने के बाद अब एक्स पर एकतरफा होने के आरोप लग रहा है. वहीं, द गार्जियन ने भी इस प्‍लेटफॉर्म के इस्‍तेमाल करने के पीछें का तर्क दिया है कि एक्स पर अब सब कुछ नेगेटिव हो गया है.

द गार्जियन ने लिया बड़ा फैसला 

इस फैसले को लेकर द गार्जियन ने कहा वो अब एक्स पर किसी भी आधिकारिक गार्जियन आर्टिकल को पोस्ट नहीं करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जिस तरह के कंटेंट को लेकर चिंता था. उसमे दूर-दराज के षड्यंत्र के सिद्धांत और नस्लवाद शामिल थे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की साइट की कवरेज ने उसके निर्णय को साफ कर दिया है. हालांकि एक्‍स को लेकर द गार्जियन का लंबे समय से मानना था कि इस प्‍लेटफॉर्म पर अक्‍सर परेशान करने वाले कंटेट प्रचलित किया जाता है, इसमें नस्‍लवाद भी होता है.

पत्रकारों पर नहीं है कोई प्रतिबंध

द गार्जियन ने आगे कहा कि X एक जहरीला मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है. इसके मलिक एलन मस्क अपने राजनीतिक विचार को आकार देने के लिए इसका इस्‍तेमाल कर सकते है. उन्‍होंने ये भी कहा कि गार्जियन के पत्रकारों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, वो न्यूज इकठ्ठा करने के उद्देश्यों के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.

इसे भी पढें:-बांग्लादेश में खतरें में प्रेस की स्वतंत्रता, 167 पत्रकारों की रद्द हुई मान्यता, एडिटर्स काउंसिल ने जाहिर की चिंता

Latest News

हमास ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर से इन्कार, बोला-हथियार डालना संभव नहीं!

Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. फिलिस्तीनी संगठन हमास ने मिस्र में प्रस्तावित...

More Articles Like This

Exit mobile version