इंग्लैंड के लिए खुशखबरी! टेस्ट सीरीज में वापसी की राह पर धाकड़ गेंदबाज, सामने आई अपडेट

ENG vs IND : भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है. बता दें कि मेजबान इंग्लैंड की टीम अपने तेज गेंदबाजों की चोट से परेशान है और इसी वजह से मार्क वुड, गस एटकिंसन, ओली स्टोन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज टीम से बाहर चल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मार्क वुड की इंजरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. वह भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

अपनी वापसी को लेकर मार्क वुड ने कहा?

ऐसे में इस साल की शुरुआत में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मार्क वुड को बाएं घुटने में चोट लगी थी. बता दें कि उनकी ये चोट काफी गंभीर थी जोकि खेलने के लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. इस मैच को लेकर मार्क वुड ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत करते हुए कहा कि रिहैब अच्छा चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, टेस्‍ट सीरीज में उन्होंने हल्की गेंदबाजी शुरू की है, इसलिए वह अब वापसी की राह पर हैं.

टेस्‍ट सीरीज में खेलने की कर रहे उम्‍मीद  

इस दौरान तेज गेंदबाज का कहना है कि वह अब भी इस सीरीज में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसे में वह उन खिलाड़ियों पर नजर रख रहे हैं जिनसे उनका सामना हो सकता है. इस मैच के दौरान वह अभी आखिरी टेस्ट को लक्ष्य बना रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंग्लिश गेंदबाज ने कहा कि हो सकता है कि वह आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएं.

टेस्ट सीरीज में मार्क वुड का रिकॉर्ड?

टेस्‍ट सीरीज के चलते मार्क वुड की बात करें तो उन्होंने बताया कि अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. बता दे कि उसी के बाद से वह इंग्लैंड के लिए कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. जानकारी के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट में मार्क वुड के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 37 मुकाबले खेले हैं. बता दें कि वुड अपनी रफ्तार भरी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं.

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version