इथियोपिया में फटा हजारों साल से बंद ज्वालामुखी, भारत की ओर बढ़ रहा राख का गुबार, इंडिगो समेत तमाम एयरलाइंस अलर्ट

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ethiopia Hayli Gubbi volcano: अफ्रीकी देश इथियोपिया के उत्तरी हिस्से में हजारों सालों से निष्क्रिय ज्वालामुखी हेली गुब्बी फट गया है, जिसके वजह से बड़े स्तर पर राख का गुबार फैल रहा है. इसी बीच खबर है कि ये राख अब भारत की ओर भी बढ़ रहा है.

IndiaMetSky वेदर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इथियोपिया के हेयली गुब्बी ज्वालामुखी से राख का एक बादल आज शाम पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगा और कई उत्तरी राज्यों में बढ़ेगा. मौजूदा हालात को देखते हुए इंडिगो, एयर इंडिया और अकासा एयर समेत तमाम एयरलाइंस सतर्क हो गई हैं.

इन राज्यों नें घुसेगा राख का गुबार

IndiaMetSky वेदर ने कहा कि राख के बादल आज शाम को पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में एंट्री करेगा और इसके कई उत्तरी राज्यों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है. इसके अलावा, “राख का बादल गुजरात (पश्चिम की ओर) में प्रवेश करने वाला है और रात 10 बजे तक राजस्थान, उत्तर-पश्चिम महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की ओर बढ़ेगा, और बाद में यह हिमालय और अन्य क्षेत्रों को प्रभावित करेगा.”

गहरा और धुंधला दिख सकता है आसमान

रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वालामुखी के विस्फोट के बाद वायुमंडल में फैला राख का गुबार 100-120 किमी/घंटा की गति से उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है. यह 15,000-25,000 फीट से लेकर 45,000 फीट तक की ऊंचाई पर आगे बढ़ रहा है, जिसमें ज्वालामुखी की राख, सल्फर डाइऑक्साइड और कांच और चट्टान के छोटे कण मौजूद हैं. ऐसे में चेतावनी दी गई है कि राख के कारण आसमान सामान्‍य से ज्यादा गहरा और धुंधला दिखाई दे सकता है.

हवाई यात्रा पर असर पड़ने की संभावना

इतना ही नहीं, इथियोपिया में हेयली गुबिन ज्वालामुखी के फटने से हवाई यात्रा पर असर पड़ने की संभावना है. इस दौरान नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है और इथियोपिया के हेयली गुबिन विस्फोट के बाद ज्वालामुखी की राख से प्रभावित ऊंचाई और क्षेत्रों से बचने के लिए कहा है. एयरपोर्ट्स को को कंटेमिनेशन के लिए रनवे का निरीक्षण करने और जरूरत पड़ने पर परिचालन निलंबित करने को कहा गया है.

इसे भी पढें:-राम मंदिर पर आज भगवा झंड़ा फहराएंगे PM Modi, ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेंगे सात हजार अतिथि

Latest News

Pakistan: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान पर किया हमला, 9 बच्चों सहित 10 की मौत

Pakistan military attack: सोमवार की देर रात अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तानी सेना ने हमला किया. इस हमले...

More Articles Like This