केरल तट के पास कार्गो शिप में विस्फोट, समुद्र में गिरे कंटेनर, 4 क्रू मेंबर्स लापता

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kerala: केरल के तट से हादसे की खबर सामने आई है. यहां कोलंबो से न्हावा शेवा की ओर जा रहे कंटेनर जहाज MV WAN HAI 503 में एक बड़ा धमाका हुआ है. कोच्चि से लगभग 315 किलोमीटर पश्चिम में कार्गो शिप के अंडर डेक (निचले हिस्से) में यह विस्फोट हुआ. इस दुघर्टना के बाद से जहाज के 4 क्रू सदस्य लापता हैं, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. जहाज पर कुल 22 क्रू मेंबर्स थे. लापता क्रू मेंबर्स की तलाश जारी है.

समुद्र में गिरे 50 कंटेनर

जानकारी के अनुसार, कार्गो शिप पर 600 सौ से ज्‍यादा कंटेनर लदे हुए है. जहाज पर रखे 50 कंटेनर समुद्र में गिर गए. नौसेना और तटरक्षक जहाज घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, धमाके की वजह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि किसी कंटेनर के अंदर से धमाका हुआ हो. भारतीय नौसेना पीआरओ ने कहा कि कोझिकोड के बेपोर तट पर एक मालवाहक जहाज में धमाका हुआ है. यह जहाज सिंगापुर का झंडा लगा कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और ड्राफ्ट 12.5 मीटर है. यह जहाज 7 जून को कोलंबो से एनपीसी मुंबई के साथ 9 जून को रवाना हुआ था.’

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

इधर, भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने तुरंत राहत और बचाव कार्य अभियान शुरू कर दिया है. कोस्ट गार्ड की डोर्नियर विमान (CGDO) को मौके का निरीक्षण के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही तीन तटरक्षक पोतों ICGS राजदूत (न्यू मैंगलोर से), ICGS अर्नवेष (कोच्चि से), ICGS सचेत (अगट्टी से) को भी तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है.

जहाज पर बचे क्रू मेंबर सुरक्षित

तटरक्षक बल ने बताया है कि लापता लोगों की तलाश जारी है और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. जहाज पर बाकी बचे क्रू मेंबर्स फिलहाल सुरक्षित हैं. तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. राहत पोत और विमान घटनास्थल पर भेज दिए गए हैं. सभी संभव सहायता दी जा रही है.

ये भी पढ़ें :- राजा मर्डर केसः ऐसे उठा सोनम की बेवफाई से पर्दा, पुलिस ने यूं सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

Lucknow Crime: रिश्तेदारों के फरेब से दुखी था युवक, कर लिया अपने जीवन का अंत

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ से दुखद खबर सामने आई है. यहां रिश्तेदारों के फरेब से दुखी एक युवक ने...

More Articles Like This

Exit mobile version