F-35 Fighter Jet: भारत में पिछले 20 दिन से खड़े दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर जेट में से एक F-35 काफी कोशिशों के बाद भी उड़ान नहीं भर पा रहा है. ऐसे में अब दुनियाभर में ब्रिटेन और इस फाइटर जेट को बनाने वाली अमेरिकी कंपनी का मीम भी बनना शुरू हो गया है.
दरअसल, किसी भी फाइटर जेट का काम उपने मुल्क की सुरक्षा करना होता है, लेकिन अब ब्रिटिश की संसद में सरकार से सवाल किया जा रहा है कि क्या अमेरिकी मुल्क के इस फाइटर जेट की संवेदनशील तकनीक सुरक्षित बची है?
14 जून को भारत में लैंड हुआ था F-35
दरअसल, अमेरिकी मूल का यह विमान 14 जून को भारत में लैंड हुआ था और अभी तक केरल में ही है. ये विमान यूके के युद्धपोत एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स के साथ अरब सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रहा था. लेकिन फ्यूल समस्या के कारण इसकी भारत में इमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी,जिसके बाद अब ये दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है.
किया जा सकता है एयरलिफ्ट
वहीं, इस फाइटर जेट की काफी मेटेंनेंस के बाद भी ये विमान उडान भरने में सक्षम नहीं है. ऐसे में अब इसके कुछ हिस्से को खोलकर सी-17 ग्लोबमास्टर जैसे विशाल विमान से ले जाए जाने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, 40 सदस्यीय ब्रिटिश इंजीनियरिंग टीम विशेष उपकरणों के साथ इसे ठीक करने में विफल रही. हालांकि एफ 35 बी को डिस्मेंटल करना और सी-17 ग्लोबमास्टर में लोड करना एक जटिल और संवेदनशील प्रक्रिया है.
केरल टूरिज्म का पोस्ट हो रहा वायरल
वही, अब केरल टूरिजम इसका इस्तेमाल अपने प्रचार के लिए कर रही है. दरअसल, केरल टूरिजम के आधिकारिक एक्स हैडल पर किए गए एक पोस्ट में F-35 बी की फोटो साझा की गई है. साथ ही लिखा गया है कि केरल ऐसी डेस्टिनेशन है जिसे आप कभी छोड़ना नहीं चाहेंगे. इसमें एफ-35 को कहते दिखाया है कि केरल इतनी अमेजिंग जगह है कि मैं यहां से जाना नहीं चाहता.
इसे भी पढें:-भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के संबंधों को पीएम मोदी की यात्रा ने दिया नया आायाम, 6 बड़े समझौते पर हुए हस्ताक्षर