Flight Accident in US: अमेरिका के पोर्टलैंड में घरों के ऊपर गिरा विमान, कई मकानों में लगी आग; 3 लोगों की मौत

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Flight Accident in US: अमेरिका के पोर्टलैंड में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां पोर्टलैंड के पूर्वी इलाके में एक छोटा विमान कई मकानों से टकराकर गिर गया. विमान टकराकर कई हिस्सों में गिर गया. जिससे वहां मौजूद कई घरों में आग लग गई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार 2 लोग और एक स्थानीय निवासी लापता है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आसपास के घरों से काला धुआं निकलता नजर आ रहा है.

चार मकानों में लगी आग

ग्रेशम के दमकल विभाग के प्रमुख स्कॉट लुइस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आग कम से कम चार मकानों में फैल गई, जिसके कारण छह परिवार विस्थापित हो गए. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों का इलाज किया गया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि ये लोग कैसे घायल हुए और उनकी चोटें कितनी गंभीर हैं.

वहीं, संघीय विमानन प्रशासन ने विमान की पहचान दोहरे इंजन वाले ‘सेसना 421सी’ के रूप में की है. उसने बताया कि यह विमान पोर्टलैंड से पूर्व की ओर लगभग 30 मिनट की दूरी पर स्थित ट्राउटडेल हवाई अड्डे के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

जानिए कैसे हुआ हादसा

मल्टनोमा काउंटी शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, विमान के नीचे गिरने से एक खंभा और बिजली के तार टूट गए, जिससे पास के एक खेत में आग लग गई. फेयरव्यू शहर के आवासीय क्षेत्र में मकानों से टकराने के बाद विमान के कई हिस्से हो गए. इस क्षेत्र में करीब 10,000 लोग रहते हैं. लुइस ने बताया कि आग लगने के बारे में पहला फोन कॉल ट्राउटडेल हवाई अड्डे के ‘कंट्रोल टॉवर’ के कर्मचारियों ने किया था, जिन्होंने धुएं का घना गुबार उठते देखा था, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ‘‘आपात स्थिति को लेकर कोई कॉल नहीं आया था.’’ राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच कर रहा है.

Latest News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति ने निकाली श्रद्धांजलि यात्रा

Pahalgam Terror Attack: कालीघाट बहुमुखी सेवा समिति (कोलकाता) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए शुक्रवार को...

More Articles Like This

Exit mobile version