S Jaishankar in China: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन दौरे पर हैं. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने रूसी एवं ईरानी समकक्षों के साथ मुलाकात की. बैठक से इतर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से मिले. ये मुलाकात चीन के उत्तर तटीय शहर तिआनजिन में हुई. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बात हुई.
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि रूस के साथ आपसी सहयोग की समीक्षा एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री एस जयशंकर एससीओ के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे.
Reviewed our bilateral cooperation and global developments with Foreign Minister Sergey Lavrov of Russia in Tianjin this afternoon.
🇮🇳 🇷🇺 pic.twitter.com/ooJ8WNic64
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 15, 2025
रूसी-ईरानी विदेश मंत्री से मिले
भारतीय विदेश मंत्री ने दोनों विदेश मंत्रियों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कीं. अपने एक पोस्ट में एस जयशंकर ने कहा, ‘ SCO समिट से इतर ईरान के विदेश मंत्री अरागची से मिलकर अच्छा लगा.’ इसके बाद उन्होंने रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया कि आज दोपहर बाद तिआनजिन में रूस के विदेश मंत्री लावरोव के साथ आपसी सहयोग की समीक्षा और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.
Good to catch up with FM @araghchi of Iran, this time on the sidelines of the SCO Foreign Ministers Meeting in Tianjin.
🇮🇳 🇮🇷 pic.twitter.com/XizKel8NO6
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 15, 2025
गलवान झड़प के बाद चीन की पहली यात्रा
बता दें कि साल 2020 के गलवान झड़प के बाद विदेश मंत्री जयशंकर पहली बार चीन के दौरे पर गए हैं. विदेश मंत्री के इस दौरे को भारत और चीन के रिश्ते में एक सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. इससे पहले जयशंकर एससीओ के विदेश मंत्रियों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले.
ये भी पढ़े :- ‘मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर…’, शुभांशु शुक्ला के वापसी पर बोले पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह