विदेश सचिव मिसरी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे नेपाल, राष्‍ट्रपति और पीएम ओली से करेंगे मुलाकात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Foreign Secretary Misri: विदेश सचिव विक्रम मिसरी रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर नेपाल पहुंचे. जहां वो राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा से शिष्टाचार भेंट करेंगे.

विक्रम मिसरी 17 अगस्‍त की सुबह करीब नौ बजे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. वह नेपाल के विदेश सचिव अमृत बहादुर राय के निमंत्रण पर यहां आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मिसरी विदेश मंत्रालय, सिंहदरबार में नेपाल के विदेश सचिव के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे.  इसके अलावा, वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी सेंटर चेयरमैन पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे.

क्‍या है विदेश सचिव के नेपाल यात्रा का मकसद

वहीं, इससे पहले विदेश मंत्रालय ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा के दौरान संपर्क, विकास सहयोग और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके बाद विदेश सचिव अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद सोमवार को वतन लौटेंगे.  वहीं, इस मामले के जानकार लोगों का कहना है कि काठमांडू में मिसरी की बैठकों का मुख्य उद्देश्य नेपाल के प्रधानमंत्री ओली की अगले माह नयी दिल्ली यात्रा की तैयारी करना है.

दरअसल, राजनयिक सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के 16 सितंबर के आसपास भारत आने की खबर है, हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

इसे भी पढें:-कठुआ में बादल फटने की घटना पर Amit Shah ने जताई चिंता, LG और CM से की बात

More Articles Like This

Exit mobile version