China: कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व नेता को सुनाई गई मौत की सजा, जानें क्या है पूरा मामला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

China: चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सबसे बड़े भ्रष्‍टाचार के मामले में दोषी पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने 42 करोड़ अमेरिकी डॉलर का गबन किया है. इस मामले में इनर मंगोलिया की एक अदालत में सुनवाई हुई, जिसमें पूर्व नेता ली जियाननिंग को मौत की सजा सुनाई गई.  चीन के समाचार पोर्टल कैक्सिन ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, इनर मंगोलिया की कोर्ट ने भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, गबन और संगठित अपराध के लिए जियानपिंग को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है.

जानें पूरा मामला

ली जियानपिंग ने 42 करोड़ अमेरिकी डॉलर का गबन किया था, जो चीन के इतिहास में सबसे बड़ा गबन है. कोर्ट के फैसले के खिलाफ ली जियानपिंग ने सु्प्रीम पीपुल्स कोर्ट में अपील की थी, लेकिन  मगर सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि अब फैसले को अंतिम परीक्षण और अनुमोदन के लिए सुप्रीम पीपुल्‍स कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. अब उन्हें कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाया है. जानकारी दें कि कुछ साल पहले तक ली जियानपिंग शहर के जल प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख थे.

भ्रष्‍टाचार के आरोप में मौत की सजा पाने वाले तीसरे नेता

चीन में भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद मौत की सजा पाने वाले जियानपिंग चीन कम्युनिस्ट पार्टी के तीसरे नेता हैं. इससे पहले 2007 में चीन हुआरोंग एसेट मैनेजमेंट कम्पनी के पूर्व अध्यक्ष लाई जियाओमिन और शांक्ति प्रांत के झांग झोंगसेन को भ्रष्‍टाचार के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी.

ये भी पढ़ें :- Earthquake: यूरोप और अमेरिकी महाद्वीप में भूकंप के जोरदार झटके, लोगों में दहशत

Latest News

Afghanistan: अफगानिस्तान में भूकंप से कांपी धरती, सात लोगों की मौत, 100 से अधिक लोग घायल

Afghanistan: अफगानिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटकों से...

More Articles Like This

Exit mobile version