US News: गोपनीय धन मामले के फैसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “जेल जाने या घर में नजरबंद होने में…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US News: जूरी द्वारा गुरूवार को सभी 34 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) चुप्पी तोड़ी है. उन्‍होंने जूरी के इस फैसले के कुछ दिनों बाद एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस फैसले के बाद जेल जाने या घर में नजरबंद होने में कोई दिक्कत नहीं है.

ट्रंप ने कहा कि उनकी सजा जनता के लिए एक ‘ब्रेकिंग प्वाइंट’ होगी. जूरी लगभग 9 घंटे की सुनवाई के बाद एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप कराने के लिए गोपनीय तरीके से पैसे देने के मामले में फैसले पर पहुंची. डोनाल्‍ड ने फैसले के बाद कहा था कि यह अपमानजक है.

ट्रंप ने कहा कि यह एक विवादित और भ्रष्ट न्यायाधीश द्वारा किया गया मुकदमा था. 5 नवंबर को असली फैसला जनता की अदालत में होगा. जनता जानती है कि सच क्या है. हम जानते हैं कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं अपने देश के लिए लड़ रहा हूं. मैं अपने देश के संविधान के लिए लड़ रहा हूं. इस समय हमारे देश में धांधली हो रही है.

यह भी पढ़े: Lisbon: शक्ति प्रदर्शन के दौरान दो विमानों के बीच टक्कर, एक पायलट की मौत

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This