‘आजाद होगा ईरान…!’, निर्वासित शहजादे रजा पहलवी का ऐलान, विरोध-प्रदर्शनों में भी शामिल होने की अपील

Must Read

Iran Protests: ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रजा पहलवी ने दुनिया भर में अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जैसे ही मौजूदा व्यवस्था गिरेगी इस्लामिक रिपब्लिक से पहले वाला ईरान फिर से खड़ा होगा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ईरानी जनता का साथ देने की अपील की और कहा कि धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक सरकार बनने से देश की गरिमा लौटेगी. रजा पहलवी ने कहा कि अमेरिका के साथ रिश्ते सामान्य होंगे और अमेरिकी जनता से दोस्ती बहाल की जाएगी.

खामेनेई के खिलाफ आजादी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी

उन्होंने यह भी कहा कि आजाद ईरान इजराइल को मान्यता देगा और ईरान, इजराइल व अरब देशों को साथ लाने वाले क्षेत्रीय समझौतों को आगे बढ़ाएगा. बता दें कि ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की सरकार के खिलाफ आजादी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी हैं. रजा पहलवी ने कहा कि मौजूदा इस्लामिक रिपब्लिक के दौर में ईरान को आतंकवाद, कट्टरपंथ और गरीबी से जोड़कर देखा जाता है लेकिन असल ईरान शांतिपूर्ण, समृद्ध और खूबसूरत है.

आजाद ईरान अपना परमाणु सैन्य कार्यक्रम करेगा खत्म

रजा पहलवी के मुताबिक आजाद ईरान अपना परमाणु सैन्य कार्यक्रम खत्म करेगा और आतंकी संगठनों को दिया जाने वाला समर्थन तुरंत रोकेगा. उन्होंने कहा कि ईरान क्षेत्रीय और वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर आतंकवाद, संगठित अपराध, ड्रग तस्करी और कट्टरपंथी विचारधाराओं से निपटेगा. उनका कहना है कि आजाद ईरान पड़ोसी देशों का मित्र बनेगा और क्षेत्र में स्थिरता लाने वाली ताकत के रूप में काम करेगा.

आतंकवादी संगठनों का समर्थन तुरंत होगा बंद

उन्होंने एक्स पर लिखा कि सरकार गिरने के बाद सुरक्षा और विदेश नीति में ईरान का परमाणु सैन्य कार्यक्रम खत्म होगा. आतंकवादी संगठनों का समर्थन तुरंत बंद होगा. आजाद ईरान क्षेत्रीय और वैश्विक साझेदारों के साथ मिलकर आतंकवाद, संगठित अपराध, ड्रग तस्करी और कट्टरपंथी इस्लामवाद से मुकाबला करेगा. ईरान क्षेत्र में स्थिरता लाने वाला मित्र बनेगा और वैश्विक सुरक्षा में जिम्मेदार भागीदार होगा.

विरोध-प्रदर्शनों में शामिल होने की अपील

हाल ही में रजा पहलवी ईरानियों से देशभर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. उन्हें कई लोग क्रांति के बाद ईरान में एकजुटता लाने वाले प्रतीकात्मक नेता के रूप में देखते हैं लेकिन कुछ आलोचक उनके भविष्य में नेतृत्व की क्षमता को लेकर संदेह जताते हैं.

इसे भी पढ़ें. मायावती का जन्मदिन: कहा- भविष्य में बसपा अकेले लड़ेगी सभी चुनाव, शॉर्ट सर्किट से रोकी गई PC

Latest News

I-PAC Raids: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, ED अफसरों के खिलाफ FIR पर लगाई रोक

I-PAC Raids: सुप्रीम कोर्ट ने आज (15 जनवरी 2026) को ED के खिलाफ FIR पर रोक लगा दी है....

More Articles Like This