लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा गैंगेस्टर अमेरिका में गिरफ्तार, काले करतूतों की खुली पोटली

Gangster : वर्तमान में भारत की सुरक्षा एजेंसियों को इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी देते हुए बता दें कि हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर 2 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से और भानु राणा को अमेरिका से गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से और भानु राणा को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारत के करीब दो दर्जन गैंगस्टर देश से बाहर हैं, इतना ही नही बल्कि बाहर रहकर वे अपने गैंग में और भी लोगों को शामिल कर रहे हैं. इस मामले को लेकर जांच एजेंसियों का कहना है कि गैंगस्टर विदेशों में बैठकर भारत में अपने सिंडिकेट चला रहे हैं. जानकारी देते हुए बता दें कि इनमें गोल्डी बराड़, कपिल सांगवान, अनमोल बिश्नोई, हैरी बॉक्सर, हिमांशु भाऊ जैसे नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके साथ ही खबर सामने आयी है कि ये देश के बाहर पुर्तगाल, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और यूएई जैसे देशों में खासे एक्टिव हैं और वहीं से  बैठकर भारत में अपराध की जड़ें मजबूत कर रहे हैं.

वेंकटेश गर्ग

जांच के दौरान पता चला है कि वेंकटेश गर्ग हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है और इसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही वह गुरुग्राम में बसपा नेता की हत्या में शामिल रहा है औश्र इसके बाद फर्जी पासपोर्ट के जरिए विदेश भाग गया और जॉर्जिया को अपना नया ठिकाना बना लिया.

जॉर्जिया में नए शूटरों की भर्ती कर रहा वेंकटेश

जानकारी देते हुए बता दें कि वेंकटेश गर्ग जॉर्जिया में बैठकर नए शूटरों की भर्ती कर रहा था. ऐसे में कुछ ही समय पहले दिल्ली में हुई गोलीबारी में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की, वो सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को पैसे का लालच देकर अपने गैंग में भर्ती कर रहा था. इतना ही नही बल्कि गर्ग कपिल सांगवान के साथ मिलकर एक्सटॉर्शन का भी सिंडिकेट चला रहा था.

राणा के काले कारनामों का खुला का चिट्ठा

इसके साथ ही जानकारी मिली है कि भानु राणा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है और वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. बता दें कि भानु राणा हथियार सप्लाई का नेटवर्क संभालता है और साथ ही करनाल एसटीएफ ने उसके इशारे पर काम कर रहे 2 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. जांच के मुताबिक बताया जा रहा है कि इसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है. इसके साथ ही राणा लंबे समय से अपराध की दुनिया में एक्टिव है और उस पर कई केस चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- रूस ने यूक्रेन में मचाई भारी तबाही, परमाणु ठिकानों पर किया घातक हमला

 

Latest News

नाइजीरिया के एक मस्जिद नमाज के दौरान धमाका, 10 लोगों की मौत; हिंसा बढ़ने की आशंका

Maiduguri Bomb Blast: नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी शहर मैदुगुरी में एक मस्जिद में शाम की नमाज के दौरान जोरदार विस्फोट...

More Articles Like This

Exit mobile version