गाजा के बेत हनून में IDF के हमले में 700 साल पुराने ढांचे जमींदोज, राख के मैदान में तब्दील हुआ पूरा शहर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: गाजा में इजरायली सेना का कहर जारी है. आईडीएफ के ताजा हमले में गाजा का ऐतिहासिक बेत हनून शहर पूरी तरह जमींदोज हो गया है. अब बैत हनून में कोई भी इमारत खड़ी नहीं दिखेगी. रविवार को किए गए इजरायली रक्षा बलों के ताजा हमलों में बेत हनून में 700 साल पुराने ढांचे भी ध्‍वस्‍त हो गए. आईडीएफ के ताजा हमले के बाद पूरा बेत हनून शहर एक राख के मैदान में तब्दील हो गया है.

इस शहर में आईडीएफ की आखिरी एयरस्ट्राइक

रविवार को इजरायली सेना ने गाजा के बेत हनून शहर पर आखिरी एयरस्ट्राइक की. इससे पहले आईडीएफ गाजा के लगभग सभी शहरों और इलाकों को पूरी तरह खंडहर बना दिया है. अब गाजा का बेत हनून शहर इजरायली सुरक्षाबलों द्वारा किए गए ताजा हवाई और जमीनी हमलों के बाद पूरी तरह नष्‍ट हो गया है. अब इस शहर में एक भी इमारत खड़ी नहीं दिखेगी. यह गाज़ा पट्टी का एक ऐतिहासिक शहर था, लेकिन अब यह पूरी तरह से खत्‍म हो चुका है.

मिट गया बेत हनून का नामों-निशां

इजरायली हमले के बाद गाजा का बेत हनून शहर का अस्तित्व समाप्‍त हो गया है. अब यह शहर राख और खंडहरों में तब्‍दील हो चुका है. इस त्रासदी के बीच ऑस्ट्रेलियन यहूदी संघ (AJA) के पूर्व प्रमुख ने लिखा कि बेत हनून “अब शहर ही नहीं रहा”. सोशल मीडिया पर दिए गए उनके इस बयान के बाद इंटरनेशनल लेवल पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई मानवाधिकार संगठनों और मिडिल ईस्‍ट विशेषज्ञों ने इसे “असंवेदनशील और अमानवीय” बताया है.

फिलिस्तीन का ऐतिहासिक नगर था बेत हनून

गाज़ा पट्टी के उत्तर-पूर्वी छोर पर मौजूद बेत हनून फिलिस्तीन का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण शहर था. यहां की आबादी पहले हजारों में थी, लेकिन हालिया इजरायली सैन्य कार्रवाई में यह क्षेत्र लगभग पूरी तरह खाली हो चुका है. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने इस घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की है और सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह  किया है. इस पूरे विवाद ने एक बार फिर गाजा संघर्ष में नागरिक क्षति और सांस्कृतिक विरासत के विनाश को वैश्विक बहस के केंद्र में ला दिया है।

ये भी पढ़ें :- Make in India Boost: नए गैलेक्सी जेड फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को देश में मिले रिकॉर्ड 2.1 लाख प्री-ऑर्डर

 

More Articles Like This

Exit mobile version