Gaza War: गाज़ा पट्टी में इज़रायल ने एक बार फिर कहर बरपाया है. ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 20 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में सात बच्चे और कई महिलाएं शामिल हैं. कई अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनकों अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है. जानकारी के अनुसार, इजरायली वायु सेना ने शुजाईया और अल-तुफा इलाकों में आवासीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर बमबारी की. हमलों के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.
निशान पर थे हमास के आतंकी ठिकाने- इजरायल
गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला जानबूझकर नागरिकों को टारगेट किया गया. हालांकि, इज़रायल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उसका निशाना हमास के आतंकी ठिकाने थे. फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत अनजाने में हुई है.
UN ने की हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र और कई अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इजरायली हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संघर्ष को तुरंत रोकने की मांग की है. गाज़ा पट्टी में लगातार हो रहे हमलों ने एक गंभीर मानवीय संकट पैदा कर दिया है. आम लोग खाने-पीने की चीजों, दवाओं और बिजली की भारी समस्या से जूझ रहे हैं. ताज़ा हमला इस संकट को और गहरा करने वाला साबित हो रहा है. संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और ओआईसी सहित कई वैश्विक संस्थाओं ने स्थायी युद्धविराम और राजनयिक समाधान की आग्रह की है, लेकिन ज़मीनी हालात अब भी तनावपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें :- जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह