Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद किया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 200.15 अंक यानी 0.24 प्रतिशत के नुकसान के साथ 82,330.59 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 42.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट लेकर 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ. आज खासतौर पर आईटी और बैंकिंग स्टॉक्स में बिकवाली दर्ज की गई.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज सेंसेक्स पैक के शेयरों में 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 14 कंपनी का शेयर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह, आज निफ्टी 50 की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. बाकी की सभी 24 कंपनी का शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. शुक्रवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एटरनल के शेयर सबसे अधिक 1.38 फीसदी की बढ़त और भारती एयरटेल के शेयर 2.81 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए्.
इन शेयरों में उछाल
इनके अलावा, शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1.10 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.98 फीसदी, आईटीसी 0.80 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.36 फीसदी, एनटीपीसी 0.35 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.26 फीसदी, नेस्ले इंडिया 0.25 फीसदी, पावरग्रिड 0.23 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.19 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.13 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.12 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.08 फीसदी, टाटा स्टील 0.06 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.01 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह