Gaza War: गाजा पर हर दिन कुछ देर के लिए रूकेगा इजराइली हमला, मानवीय सहायता पहुंचाने में आ रही अड़चने होंगी दूर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: हमास और इजराइल के बीच लंबे समय से जंग जारी है. इसी बीच इजराइली सेना ने हर रोज कुछ देर के लिए गाजा पर आक्रमण को रोक लगाने की घोषणा की है. दरअसल मानवीय सहायता की बढ़ी हुई मांग की डिलीवरी की अनुमति देते हुए इजराइल ने राफा क्षेत्र में सुबह के आठ बजे से शाम के सात बजे तक रोक लगाई है.

दोनों देशों के बीच चल रहे इस युद्ध को रोक का उद्देश्य सहायता ट्रकों को इस्राइल नियंत्रित केरेम शेलोम क्रॉसिंग के पास पहुंचाना है. बता दें कि यह क्षेत्र सहायता पहुंचाने का मुख्य द्वार है.

अकाल के कगार पर खड़े सैकड़ो-हजारों लोग

 दरसअल, पिछले आठ महीने से इस्राइली सेना लगातार गाजा पर हमला कर रही है. ऐसे में वहां भूखमरी की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई है. यूएन के एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में सैकड़ो-हजारों लोगों के अकाल के कगार पर खड़े है. इसीलिए अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों ने इस्राइल से संकट को कम करने का आग्रह किया.

Gaza War: प्रतिदिन 500 ट्रकों की जरूरत

बता दें कि यूएन को 6 मई से 6 जून तक हर रोज सहायता के तौर पर औसतन 68 ट्रक प्राप्त हुए. लेकिन सहायता समूहों का कहना है कि यह काफी कम है उन्‍हें प्रतिदिन 500 ट्रकों की आवश्‍यकता है. गाजा में सहायता वितरण की देखरेख करने वाली एक इस्राइली सैन्य संस्था का कहना है कि यहां सहायता ट्रकों के प्रवेश पर रोक नहीं है. उन्होंने बताया कि 2 मई से 13 जून के बीच विभिन्न क्रॉसिंग से 8,600 ट्रकों ने गाजा में प्रवेश किया.

यूएन ने इजराइल के आरोपों का नकारा

इस्राइली सैन्य संस्था कोगाट के प्रवक्ता शिमोन फ्रीडमैन ने बताया कि “यह संयुक्त राष्ट्र की गलती थी कि उसका माल केरेम शालोम के गाजा क्षेत्र में जमा हो गया.” हालांकि, यूएन ने इन आरोपों को नकार दिया. उनका कहना है कि इस्राइल और हमास की लड़ाई अक्सर गाजा के अंदर यूएन के ट्रकों के लिए केरेम शालोम तक यात्रा करना खतरनाक बना देती है. इतना ही नहीं कई बार सुरक्षा में कमी के कारण रास्ते में ही भीड़ ट्रकों को लूट लेते हैं.

इसे भी पढ़ें:- अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन; ताइवान की सीमा में घुसे 12 विमान, 15 दिन में 125 बार लड़ाकू जहाजों को किया…

Latest News

शरीर में Vitamin-D कम होने पर भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना सप्लीमेंट्स भी हो जाएंगे बेअसर

Vitamin-D की कमी से बचने के लिए केवल सप्लीमेंट्स लेना काफी नहीं है. आपको अपनी डाइट में कुछ खास चीजों से बचना चाहिए, ताकि विटामिन-D के अवशोषण में कोई रुकावट न हो. जानें कौन सी 5 चीजें आपकी सप्लीमेंट्स की असरकारिता को कम कर सकती हैं.

More Articles Like This