ईरान से जंग के बीच इजरायल ने गाजा में बरपाया कहर, 25 लोगों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Gaza War: ईरान से जंग के बीच इजरायल सेना ने गाजा में कोहराम मचा दिया है. इजरायल की सेना ने मंगलवार को मध्य गाजा में सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों पर फायरिंग की है. इजरायल की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम 25 लोगों की जान चली गई है. फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों और अस्पताल के चिकित्‍सकों ने इसकी जानकारी दी है. हालांकि इजरायल सेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

इजरायली सेना ने की फयारिंग

नुसेरात शरणार्थी शिविर में स्थित अवदा अस्पताल ने कहा कि फलस्तीनी लोग गाजा के दक्षिण में सलाह अल-दीन रोड पर सहायता ट्रकों का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान हमला किया गया. हमले में घायल हुए लोगों को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब लोग ट्रकों की ओर जा रहे थे तभी इजरायली सेना ने गोलीबारी की.

यह नरसंहार था

एक प्रत्यक्षदर्शी अहमद हलावा ने कहा कि, ‘यह नरसंहार था.’ टैंक और ड्रोनों से लोगों पर गोलियां बरसाई गईं. उन्होंने बताया कि कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हुसैम अबु शहादा ने कहा कि इलाके में ड्रोन उड़ रहे थे. पहले उन्होंने भीड़ पर नजर रखी, फिर लोगों के आगे बढ़ने पर टैंक और ड्रोनों से फायरिंग की.

146 घायल, 62 की हालत गंभीर

अवदा अस्पताल ने बताया कि इस गोलीबारी में 146 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 62 की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें मध्य गाजा में एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मध्य शहर दीर अल-बलाह के एक अस्पताल ने बताया कि उसे इस घटना में मारे गए छह लोगों के शव बरामद हुए हैं. गाजा में इजरायल-हमास जंग में फायरिंग की यह ताजा घटना है.

ये भी पढ़ें :-  सीजफायर के कुछ घंटों बाद ही ईरान ने दागीं मिसाइलें, एक्शन में आया इजरायल, दिया ये निर्देश

Latest News

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान संपन्न, किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% वोटिंग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को 20 जिलों की 122...

More Articles Like This