ग्रीनलैंड को किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं ट्रंप! डेनमार्क के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे रूबियो

Must Read

Washington: राष्ट्रपति ट्रंप अपने पहले कार्यकाल से ही ग्रीनलैंड को हासिल करने की बात करते रहे हैं. इसी बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि वह अगले सप्ताह डेनमार्क के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. यह बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण की मंशा को दोहराया है. ग्रीनलैंड डेनमार्क का एक स्वशासित क्षेत्र है और रणनीतिक रूप से आर्कटिक में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा नाटो के अंत जैसा होगा

उधर, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा नाटो के अंत जैसा होगा. आर्कटिक क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच अमेरिका ने ग्रीनलैंड को लेकर अपनी मंशा फिर साफ कर दिया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाला प्रशासन ग्रीनलैंड को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देख रहा है, जिससे यूरोप और नाटो देशों में हलचल मच गई है.

डेनमार्क के अधिकारियों से मुलाकात करने के बयान से हलचल

इसी बीच रूबियो के अगले सप्ताह डेनमार्क के अधिकारियों से मुलाकात करने के बयान से हलचल मच गई है. रूबियो ने बताया कि डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन और ग्रीनलैंड की विदेश मंत्री विवियन मोट्ज़फेल्ट ने उनसे मुलाकात का अनुरोध किया था. इससे पहले की गई ऐसी मांगें सफल नहीं हो सकी थीं. रूबियो ने अमेरिकी सांसदों को एक गोपनीय ब्रीफिंग में बताया कि ट्रंप प्रशासन ग्रीनलैंड को सैन्य बल से नहीं बल्कि खरीद के जरिए हासिल करना चाहता है.

आर्कटिक क्षेत्र के खतरों पर है अमेरिका की नजर

यह बयान पहली बार वॉल स्ट्रीट जर्नल में सामने आया. रूबियो ने पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने पहले कार्यकाल से ही ग्रीनलैंड को हासिल करने की बात करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका की नजर चीन और रूस से आ रहे आर्कटिक क्षेत्र के खतरों पर है और इसी वजह से ग्रीनलैंड को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ा जा रहा है. ग्रीनलैंड मुद्दे पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, पोलैंड, स्पेन और ब्रिटेन के नेताओं ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि ग्रीनलैंड वहां के लोगों का है.

सैन्य गठबंधन की एकता को कमजोर

फ्रेडरिक्सन ने चेतावनी दी कि अमेरिका द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा नाटो के अंत जैसा होगा. यूरोपीय रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप की आक्रामक बयानबाजी नाटो जैसे सैन्य गठबंधन की एकता को कमजोर कर सकती है. अमेरिकी सीनेटरों में भी इस मुद्दे पर मतभेद दिख रहे हैं. कुछ रिपब्लिकन सांसद ग्रीनलैंड को रणनीतिक रूप से अहम मानते हैं लेकिन सैन्य कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं.

अमेरिकी सैन्य ठिकानों की अनुमति

डेनमार्क पहले ही अपने देश में अमेरिकी सैन्य ठिकानों की अनुमति दे चुका है. बावजूद इसके विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी कब्जा वैश्विक कानून व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय नियमों के लिए खतरनाक मिसाल बन सकता है.

इसे भी पढ़ें. इतिहास में पहली बार इस दिन पेश होगा बजट, 28 जनवरी को शुरू हो सकता है बजट सत्र

Latest News

ग्राउंड पर मैच खेलने के दौरान ही गई भारतीय क्रिकेटर की जान, दुखद घटना से पसरा मातम, कैसे हुई मौत?

Mizoram Cricketer Death: मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर लालरेमरुआटा खियांगटे की खेल ग्राउंड पर ही गिरने से मौत हो...

More Articles Like This