Guinea: इन दिनों बाढ़ बारिश और भुस्खलन से होने वाली घटनाएं हर रोज कहीं से न कहीं से सामने आ रही है. कुछ ऐसी ही खबरे पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी की राजधानी कोनाक्री से 50 किलोमीटर दूर कोयाह प्रांत से भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि कोयाह प्रांत में भारी बारिश के वजह से हुए भूस्खलन में करीब 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल बताए जा रहे है.
दरअसल, राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार भूस्खलन बुधवार रात कोयाह प्रांत के ग्रामीण क्षेत्र मानेह में हुआ. स्थानीय निवासी ने बताया कि ‘‘कल शाम करीब सात बजे बारिश हो रही थी. मैंने देखा कि अचानक पहाड़ टूटकर तलहटी में बने घरों पर गिर गया. इसके मलबे में घर दफन हो गए. कोई भी जीवित नहीं बचा. ’’
इमारतों पर गिरा पहाड़ का हिस्सा
वहीं, इस घटना के बाद गुरुवार को खोज और बचाव अभियान देर रात तक जारी रहा. इस दौरान शहरी नियोजन एवं आवास मंत्री मोरी कोंडे ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि ‘‘बारिश के कारण पहाड़ का एक हिस्सा ढह गया और इमारतों पर गिर गया. ’’ अधिकारियों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, जिससे मृतक संख्या बढ़ने के आसार है.
इसे भी पढें:-संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर लगी सेंध, पेड़ के सहारे दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स