New Delhi: भारत लगातार खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर शिकंजा कस रहा है. अब अमेरिका में रह रहे गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि भारतीय एजेंसियां नियमित रूप से कनाडा की एजेंसियों के साथ खुफिया जानकारी साझा कर रही हैं.
नक्शे में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और दिल्ली को किया शामिल
इसी दौरान आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक विवादित नक्शा जारी किया, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली को शामिल किया गया. भारत के खिलाफ सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने शहीद जत्था नाम से एक ग्रुप भी बनाया. NIA ने इस मामले में BNS 2023 की धारा 61(2) और यूएपीए की धारा 10 व 13 के तहत केस दर्ज किया है. अब एजेंसी इस साजिश में शामिल अन्य लोगों और इस नेटवर्क के विस्तार की जांच करेगी.
पन्नू के करीबी सहयोगी गोसल की हुई गिरफ्तारी
इससे पहले कनाडा में आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी और दाहिना हाथ माने जाने वाला खालिस्तानी चरमपंथी इंद्रजीत सिंह गोसल की गिरफ्तारी हुई. गोसल की गिरफ्तारी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ एजेंसियों ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
SFJ के एक प्रमुख कनाडाई आयोजक के रूप में सुर्खियों में आया गोसल
जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद गोसल अमेरिका स्थित खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ के एक प्रमुख कनाडाई आयोजक के रूप में सुर्खियों में आया. उसने खालिस्तान के समर्थन में कई जनमत संग्रह आयोजित किए थे, जिनका उद्देश्य पंजाब से अलग एक स्वतंत्र खालिस्तान राष्ट्र की मांग को समर्थन दिलाना था.
भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है पन्नू
पन्नू भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है. पन्नू पर PM नरेन्द्र मोदी के खिलाफ धमकी भरे बयान देने और हिंसा भड़काने का आरोप है. उस पर खालिस्तान समर्थक भावनाओं को भड़काने का भी आरोप है. NIA ने पन्नू के आतंकी संगठन SFJ अमेरिका के X हैंडल पर 10 अगस्तए 2025 को पोस्ट किया गया एक वीडियो रिट्रीव किया है. उस वीडियो में पन्नू सिख सैनिकों को उकसाने के साथ-साथ कथित खालिस्तान का नक्शा भी दिखा रहा है.
इसे भी पढ़ें. मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस का निधन, शानदार अभिनय से बनाई अपनी पहचान, पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी!