Haiti Severe Hunger: कैरेबियन देश हैती में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. वहीं आगामी दिनों में इनके भयावह होने की संभावना है. इस देश में अकाल पड़ सकता है. हैती की आधी से अधिक आबादी जून तक गंभीर भुखमरी की चपेट में आ सकती है. इसकी जानकारी इस सप्ताह जारी किए गए एक ताजा रिपोर्ट में दी गई है. संयुक्त राष्ट्र की पहल ‘एकीकृत खाद्य सुरक्षा चरण वर्गीकरण’ के विश्लेषण के अनुसार, हैती की इस दशा के लिए गिरोहों के बीच लगातार हो रही हिंसा और लगातार आर्थिक पतन जिम्मेदार है.
लगातार बिगड़ रहे हालात
रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर भुखमरी का सामना करने वाले लोगों की संख्या पिछले वर्ष की 3 लाख की संख्या से बढ़कर लगभग 57 लाख हो गई है. हालात नहीं सुधरे तो आधी से अधिक आबादी के जून तक गंभीर भुखमरी की चपेट होगी और लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं रहेगा. इतना ही नहीं अस्थायी आश्रयों में रह रहे लोगों के सामने भी गंभीर संकट होगा, जिनकी संख्या 8,400 है.
दिख रहा ट्रंप के फैसले का असर
आश्रय स्थलों पर भोजन और पेयजल सामान्य रूप से वितरित किया जाता था. लेकिन, इस फरवरी 2025 में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया था. ट्रंप सरकार के इस फैसले का असर भी साफ दिख रहा है. यहां 90 फीसदी विदेशी सहायता अनुबंधों को ट्रंप प्रशासन ने समाप्त कर दिया है. अब इन स्थलों को दी जाने वाली सहायता कम होने लगी है जिससे हालात और खराब हो रहे हैं.
रिपोर्ट में और क्या…
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक करीब 9,77,000 हैती वासियों को मासिक खाद्य सहायता प्राप्त हुई, हालांकि राशन में आधे तक की कटौती की गई है. यूनिसेफ की ओर से कहा गया है कि एक अनुमान के अनुसार, 28,50,000 बच्चे खाद्य असुरक्षा का लगातार सामना कर रहे हैं. हालात को संभाला नहीं गया को स्थिति और भी बदतर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Victory Day Parade: मॉस्को में होगी विक्ट्री डे परेड, पीएम मोदी के शामिल होने पर सस्पेंस