New PM of Sri Lanka: श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनीं हरिनी अमरसूर्या, राष्ट्रपति दिसानायके ने दिलाई शपथ

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New PM of Sri Lanka: श्रीलंका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को जीत मिली है और उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ भी ले ली है. वहीं, आज मंगलवार को नए प्रधानमंत्री ने भी शपथ ले लिया है. बता दें कि दिसानायके के श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद नई पीएम के तौर पर हरिनी अमरसूर्या ने शपथ ग्रहण किया है.

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने आज ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) की 54 वर्षीय नेता अमरसूर्या को शपथ दिलाई. हरिनी अमरसूर्या वर्ष 2000 में सिरीमावो भंडारनायके के बाद इस पद पर आसीन होने वाली दूसरी महिला नेता प्रधानमंत्री बन गई हैं.

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने स्वयं सहित चार सदस्यों का मंत्रिमंडल नियुक्त किया है. अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालयों का कार्यभार सौंपा गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने का स्थान लिया है, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. एनपीपी सांसदों – विजिता हेराथ और लक्ष्मण निपुर्णाच्ची ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. वे संसद भंग होने के बाद कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे. अधिकारियों ने कहा कि संसदीय चुनाव नवंबर के अंत में हो सकते हैं. राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद 56 वर्षीय दिसानायके ने रविवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.

दिसानायके नीत सरकार के साथ बातचीत करेगा आईएमएफ

श्रीलंका को नया राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मिलने के बाद एक और अच्छी खबर सामने आई है. आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे श्रीलंका से अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) सुधारों को लेकर बातचीत करेगा. आईएमएफ ने मंगलवार को कहा कि वह श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके नीत नई सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है और जल्द ही देश के ऋण कार्यक्रम की अगली समीक्षा के समय पर चर्चा करेगा. आईएमएफ ने बयान में कहा, ‘‘ हम राष्ट्रपति दिसानायके और उनके दल के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं, ताकि कड़ी मेहनत से हासिल की गई उन उपलब्धियों को आगे बढ़ाया जा सके, जिससे श्रीलंका को 2022 में अपने सबसे खराब आर्थिक संकटों में से बाहर निकालने में मदद मिली है.’’

(भाषा)

Latest News

भारत के कार्बन उत्सर्जन एवं हरित क्रांति के प्रयासों की अमेरिका में हुई सराहना: डॉ. दिनेश शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डा. दिनेश शर्मा ने  राजधानी दिल्ली में आयोजित ’’ ग्रीन  फ्यूचर...

More Articles Like This