2200 करोड़ के बहुचर्चित सट्टा कांड का मुख्य आरोपी दुबई से गिरफ्तार, देश छोड़कर भागा था UAE

Must Read

Gandhinagar: 2200 करोड़ के बहुचर्चित सट्टा कांड का मुख्य आरोपी हर्षिल जैन को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. SMP (स्टेट मॉनिटरिंग सेल) की टीम ने दुबई पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. यहां तक कि उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हो चुका था. हर्षिल जैन से पूछताछ जारी है और SMP को उम्मीद है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

2023 में सामने आया था यह मामला

यह मामला 2023 में सामने आया था, जब PCB ने अहमदाबाद के मधुपुरा स्थित एक बिल्डिंग पर छापा मारकर बड़े पैमाने पर डब्बा ट्रेडिंग और क्रिकेट सट्टा कांड का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आगे की जांच SMP को सौंपी गई थी. जांच में खुलासा हुआ था कि इस सट्टा नेटवर्क में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड खरीदे गए और बड़े पैमाने पर अवैध सट्टेबाजी को अंजाम दिया गया. जांच में हर्षिल जैन का नाम प्रमुख रूप से सामने आया था.

लुकआउट नोटिस जारी कर शुरू की गई प्रत्यर्पण की कार्रवाई

हर्षिल जैन के ऑफिस से ही डब्बा ट्रेडिंग और सट्टा घोटाले का संचालन किया जा रहा था. इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर प्रत्यर्पण की कार्रवाई शुरू की गई. दुबई पुलिस की मदद से उसे ढूंढ निकाला गया और भारत प्रत्यर्पित किया गया. इस केस में अब तक कुल 36 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.  हर्षिल जैन 37वां आरोपी है. हालांकि, इस घोटाले के अन्य मुख्य आरोपी अमित मजीठिया और सौरभ चंदवाकर अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए SMP लगातार प्रयासरत है.

आरोपी लंबे समय से देश छोड़कर फरार था

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के DIGP निर्लिप्त राय ने बताया कि आरोपी लंबे समय से देश छोड़कर फरार था. उसे UAE में लोकेट करने के बाद सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया. इसके बाद आरोपी को UAE से भारत लाया गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें. राष्ट्रपति मुर्मू ने शिक्षकों को किया सम्मानित, कहा-देश के भविष्य के निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका

 

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This