Pakistan स्कूल वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 मासूम की मौत, 5 की हालत गंभीर

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत से बड़ी घटना की जानकारी सामने आई है. आज, गुरुवार को अज्ञात हमलावरों ने एक स्‍कूली वैन पर हमला कर दिया है. शूटरों ने बच्‍चों की स्‍कूली वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें 2 मासूम बच्‍चों की मौत होने की खबर है. वहीं इस घटना में 5 और बच्‍चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत नाजुक है. शूटरों ने लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर अटक जिले के ढेरी कोट इलाके में स्‍कली वैन को निशाना बनाया. पुलिस ने बताया कि स्‍कूल वैन जब बच्‍चों को उनके स्‍कूल छोड़ने जा रही थी तभी शूटरों ने उस पर हमला बोल दिया.

फायरिंग में दो बच्‍चों की मौत

इस घटना की जानकारी देते हुए पाकिस्‍तान की पुलिस ने कहा कि इस हमले में 5 से 10 साल की उम्र के 7 बच्चे जख्‍मी हो गए थे. सभी बच्‍चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से दो बच्‍चों की मौत हो गई, जबकि और दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. साथ ही वैन ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सरदार ग्यास गुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं.

सीएम ने लिया संज्ञान

पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है कि क्या यह कोई आतंककी घटना है या फिर स्कूल वैन के ड्राइवर की किसी से दुश्मनी थी. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना पर संज्ञान लिया. मुख्‍यमंत्री मरियम नवाज ने कहा कि स्कूल वैन को निशाना बनाने के इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने पुलिस को शूटरों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया.

प्रधानमंत्री ने की निंदा

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने भी इस हमले पर संज्ञान लिया है.  उन्‍होंने रावलपिंडी के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. महा‍निरीक्षक ने अटक डीपीओ को तुरंत वारदात वाले जगह पर पहुंचने और शूटरों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिया है. पुलिस की फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में लगी है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस घटना की निंदा की है.

ये भी पढ़ें :- Bangladesh: हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रहा हिंसा, इस्तीेफा देने को मजबूर हुआ हिंदू शिक्षक

 

Latest News

29 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version