Hong Kong: हांगकांग में दूसरी बार हो रहे लेजिस्लेटिव काउंसिल चुनाव के लिए रविवार को मतदान चल रहा है. बता दें कि चीन के एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग में 2021 में व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करके लोकतंत्र समर्थक विपक्ष को खत्म किए जाने के बाद से यह लेजिस्लेटिव काउंसिल चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में उम्मीदवारों का चीन के प्रति निष्ठावान होना आवश्यक है.
जनता की राय भांपने का एक जरिया
लगभग दो सप्ताह पहले एक अपार्टमेंट में आग लगने से 159 लोगों की मौत के बाद हो रहा यह चुनाव इस त्रासदी को संभालने को लेकर सरकार के बारे में जनता की राय भांपने का एक जरिया साबित हो सकता है. मतदान प्रतिशत पर सबकी नजरें हैं जो 2021 में हुए पिछले चुनाव में 30 प्रतिशत तक गिर गया था. शहर के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने शुक्रवार को लोगों से मतदान करने की अपील की थी.
रात 11.30 बजे खत्म होगा मतदान
उन्होंने कहा कि वह नयी लेजिस्लेटिव काउंसिल में एक प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें यह बताया जाएगा कि आग से प्रभावित पीड़ितों की कैसे सहायता की जा सकती है. मतदान रात 11.30 बजे खत्म होगा. शहर के 41 लाख पात्र मतदाताओं में से कई विशेष रूप से लोकतंत्र समर्थक लोग 2019 में हुए विशाल विरोध-प्रदर्शनों के बाद हुए दमन के पश्चात राजनीति से दूर हो गए हैं.
आधे सदस्य चुनते थे सामान्य मतदाता
साल 2021 के परिवर्तनों से पहले भी 70 सदस्यीय लेजिस्लेटिव काउंसिल में से केवल आधे सदस्य सामान्य मतदाता चुनते थे. अब सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दी गई है. जिनमें से 20 सदस्यों को मतदाता चुनते हैं जबकि 40 का चुनाव चीन समर्थक चुनाव समिति करती है. शेष 30 सदस्य विभिन्न समूहों जैसे वित्त, स्वास्थ्य और रियल एस्टेट से चुने जाते हैं.
इसे भी पढ़ें. IndiGo: आज भी इंडिगो की 220 से अधिक उड़ानें रद्द, सरकार का निर्देश, रात 8 बजे तक रिफंड करें पैसा