PM Modi ने लिखा मेलोनी की आत्मकथा का प्राक्कथन, कहा- ये ‘मन की बात’….

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

I Am Georgia: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की आत्मकथा ‘आई एम जॉर्जिया’ के भारतीय संस्करण का प्राक्कथन लिखा है. इस दौरान पीएम मोदी ने मेलोनी को एक “असाधारण राजनीतिक नेता बताया, जो विचारों को जोड़ती हैं” और उनकी आत्मकथा को “मन की बात”, यानी मन से निकले विचारों की संज्ञा दी.

उन्‍होंने किताब के प्राक्कथन में भारत और इटली के बीच गहरे संबंधों पर जोर देते हुए लिखा कि यह रिश्ते “साझा सभ्यतागत प्रवृत्तियों, जैसे विरासत की रक्षा, समुदाय की शक्ति और स्त्रीत्व को मार्गदर्शक शक्ति के रूप में स्वीकार करने” पर आधारित हैं.

दोनों देशों के मजबूत रिश्‍ते का प्रमाण

प्रधानमंत्री के इस प्राक्‍कथन को लेकर मेलोनी ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके प्रति मेरा गहरा सम्मान है, द्वारा मेरी किताब ‘आई एम जॉर्जिया’ के भारतीय संस्करण के लिए लिखे गए प्राक्कथन को पढ़कर मैं गहराई से प्रभावित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. ये भावनाएं मैं दिल से साझा करती हूं और यह हमारे दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का प्रमाण हैं.”

व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक दोनों ही रूपों में खास है ये प्राक्‍कथन

इटली के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी का यह प्राक्कथन व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक दोनों ही रूपों में खास है. इसमें उन्होंने मेलोनी के साथ अपनी व्यक्तिगत दोस्ती और परंपरा तथा आधुनिकता को साथ लेकर चलने की साझा क्षमता का उल्लेख किया है.

इस प्राक्कथन को लिखना मेरे लिए बड़ा सम्मान: मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने लिखा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि यह किताब एक असाधारण समकालीन राजनीतिक नेता और देशभक्त की प्रेरणादायक कहानी के रूप में स्वीकार की जाएगी. इस प्राक्कथन को लिखना मेरे लिए बड़ा सम्मान है.”

वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पीएम मोदी अब तक सिर्फ दो अन्य किताबों के लिए प्राक्कथन लिख चुके हैं, 2014 में आनंदीबेन पटेल पर लिखी किताब और 2017 में अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी की आत्मकथा. रिपोर्ट में कहा गया कि मेलोनी की किताब के लिए लिखा गया यह प्राक्कथन एक अहम राजनीतिक और व्यक्तिगत संकेत है.

मोदी मेलोनी की हर मुलाकात होती है वायरल

बता दें कि भारत और इटली के रिश्ते दिसंबर 2023 में उस वक्‍त चर्चा में आए जब मेलोनी ने दुबई में सीओपी 28 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की थी. इसके बाद से सोशल मीडिया पर मेलोडी हैशटैग करोड़ों व्यूज हासिल कर चुका है और हर बार उनकी मुलाकात पर वायरल हो जाता है.

इसे भी पढें:-Maharashtra Floods: सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए खोली तिजोरी, 10 करोड़ रुपये दान का ऐलान

 

Latest News

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, बैंकिंग स्टॉक्स में दिखी तेजी

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट शुरुआत हुई. सुबह 9 बजकर 33...

More Articles Like This

Exit mobile version