PTI ने चुनाव में कथित धांधली को लेकर मनाया ‘काला दिवस’, पुलिस ने कई नेताओं को किया गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Imran Khan: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पिछले साल देश में हुए आम चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ 8 फरवरी को ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने के लिए शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी स्वाबी में रैलियां आयोजित कीं, जिसके बाद पीटीआई के कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पीटीआई सत्ता में है. ऐसे में उन्‍होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से देश भर में प्रदर्शन करने के लिए कहा था. हालांकि इससे पहले लाहौर स्थित एतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तन में रैली करने की योजना बनाई थी, लेकिन पंजाब प्रांत के प्राधिकारियों की ओर से अनुमति न मिलने के कारण उसे यह योजना स्थगित करनी पड़ी.

पूरे प्रांत में धारा 144 लागू

दरअसल, मरयम के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पूरे प्रांत में 8 फरवरी को धारा 144 लागू कर दी थी, इसके बावजूद भी सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) ने सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में लाहौर में रैली की.

आतंकवाद के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए एकता जरूरी

वहीं, स्‍वाबी में रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष बैरिस्टर गौहर खान ने कहा कि इमरान खान के बिना पाकिस्तान की राजनीति अधूरी है. साथ ही उन्‍होंने सरकार से ‘जनादेश चोरों’ द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ दर्ज ‘मनगढ़ंत मामलों’ को खारिज करने का आग्रह किया. इसके अलावा, सेना प्रमुख को भेजे संदेश में खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कहा है कि प्रांत में आतंकवाद है और आतंकवाद के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए एकता जरूरी है.

पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा, 26 नवंबर और 9 मई 2023 की घटनाओं में सरकार की कथित संलिप्तता को लेकर गंडापुर ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी इन मामलों की जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित करने से डरती है. वहीं, पीटीआई कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से रोकने के लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. इस दौरान समूहों में प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की बेटी मेहर बानो कुरैशी समेत कई कार्यकर्ता शामिल है.

पीटीआई के कार्यकार्ताओं ने कथित तौर पर चुराए गए जनादेश के लिए साथ मिलकर ‘‘कठपुतली सरकार’’ के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुल चट्टा में धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में जाहिद बहार हाशमी और दलीर मेहर को भी गिरफ्तार किया गया.

पीटीआई ने विपक्ष पर लगाएं ये आरोप

दरअसल, इमरान की पार्टी का कहना है कि सेना और वर्तमान शासकों ने पिछले साल आठ फरवरी के आम चुनावों में लोगों के जनादेश को चुराया था. वहीं, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता मलिक अहमद खान भछार ने कहा कि वर्तमान में सत्ता में मौजूद पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाए और पीटीआई के प्रतिद्वंद्वियों को विजेता घोषित कर दिया जबकि वे हार रहे थे.

इसे भी पढें:-किंम जोग ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया और जापान के बीच बढ़ती साझेदारी को बताया उत्तर कोरिया के लिए खतरा, परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी कहीं…

 

Latest News

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन ऐसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 2025 3rd Day: भगवती के उपासना का महापर्व नवरात्रि (Shardiya Navratri 2025 3rd Day) का समय चल...

More Articles Like This

Exit mobile version