Independence Day : 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से करेंगे. पीएम मोदी इस प्रतिष्ठित स्मारक से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और संपूर्ण राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही देश 2047 तक विकसित भारत के सरकार के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय “नया भारत” रखा गया है.
पीएम मोदी को सलामी मंच तक ले जाएंगे जीओसी
इस समारोह के दौरान लाल किले पर पीएम मोदी का स्वागत आगमन के साथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का पीएम मोदी से परिचय कराएंगे और बाद में दिल्ली क्षेत्र के जीओसी, नरेंद्र मोदी को सलामी मंच तक ले जाएंगे.
पीएम के गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में होंगे 96 जवान
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दस्ते में 96 जवान शामिल होंगे. जिसमें एक अधिकारी और सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस, प्रत्येक से 24 जवान. इस साल स्वतंत्रता दिवस के समारोह पर भारतीय वायु सेना समारोह का समन्वय कर रही है. बता दें कि इस बार गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर ए एस सेखों संभालेंगे. ऐसे में दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान डीसीपी रोहित राजबीर सिंह के हाथ में होगी.
ये सभी करेंगें पीएम मोदी का स्वागत
इस दौरान सलामी गारद के निरीक्षण के बाद, पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर की ओर बढ़ेंगे, उनके साथ जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी उनका स्वागत करेंगे. झंडा फहराने के लिए पीएम मोदी को मंच तक दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) ले जाएंगे.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
जानकारी देते हुए बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी खास जश्न मनाया जाएगा. इसके साथ ही देश के इस शुभ पर्व के दौरान व्यू कटर पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो मौजूद होगा. बता दें कि फूलों की सजावट भी इसी ऑपरेशन पर आधारित होगी. सजावट के दौरान बताया जा रहा है कि आमंत्रण पत्रों पर चिनाब पुल का वाटरमार्क भी बना होगा, जो कि हमारे ‘नए भारत’ के उदय को दर्शाता है.
‘नए भारत‘ का निर्माण
इसके साथ ही समारोह में झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे और संबोधन के समापन के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट और ‘माई भारत’ स्वयंसेवक, राष्ट्रगान गाएंगे. जानकारी के मुताबिक, ये कैडेट और ‘माई भारत’ के स्वयंसेवक, प्राचीर के सामने ज्ञानपथ पर मौजूद होंगे और ये सभी ‘नए भारत’ का लोगो के आकार में बैठेंगे.
आमंत्रित किए गए विशेष अतिथि
मुख्य रूप से इस समारोह में लाल किले पर शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से करीब 5,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. ये सब इनमें शामिल हैं:
- स्पेशल ओलंपिक 2025 का भारतीय दल
- अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों के विजेता
- ट्राइफेड द्वारा पीएम वन धन योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमी
- राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना के तहत एससी/एसटी समुदाय के, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमी
- पीएम-दक्ष, श्रेयस और श्रेष्ठ योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र
- विश्वास योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह
- एनएसटीएफडीसी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उद्यमी
- खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता
- राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन के तहत प्रशिक्षित और वित्तीय सहायता प्राप्त, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान
- औषधीय पौधों के संरक्षण, विकास और सततप्रबंधन योजना के तहत, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान
- ई-नेगोशिएबल वेयरहाउस रसीदों के लिए क्रेडिट गारंटी योजना के तहत ऋण प्राप्त करने वाले, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले किसान, व्यापारी/सहकारी समितियां
- खुले में शौच मुक्त प्लस गांवों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरपंच
- पुनर्वासित बंधुआ मजदूर, बचाई गई और पुनर्वासित महिलाएं और बच्चे
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से जुड़े स्वयंसेवक/प्रशिक्षक
- सरपंच/ग्राम प्रधान, जिन्होंने केंद्र/राज्य क्षेत्र की किसी भी सामाजिक कल्याण योजना को सर्वश्रेष्ठ स्तर तक पहुंचाया है
- वाइब्रेंट गांवों से अतिथि
- पिछले एक साल के दौरान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह
- कैच द रेन अभियान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरपंच
- पीएम युवा (युवा लेखक मेंटरशिप योजना) के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा लेखक
- पीएम-विकास योजना के तहत कुशल और प्रशिक्षित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवा
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पैक्स
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंटर्न
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले माई भारत स्वयंसेवक
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी
- दिल्ली के स्कूली बच्चे, जो ऑनलाइन/ऑफलाइन क्विज/प्रतियोगिताओं के विजेता हैं
- स्वच्छता अभियान के 50 बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता
- लखपति दीदी के लाभार्थी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, पर्यवेक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल देखभाल संस्थान, मिशन शक्ति
- रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचारों के नवप्रवर्तक/उद्यमी
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मूल समुदायों के जनजातीय बच्चे
- विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे 1,500 से अधिक लोगों को भी इस भव्य समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
देशभर में सैन्य बैंड प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस के साथ ऑपरेशन सिंदूर के जश्न मनाने के लिए देशभक्ति को बढ़ावा मिलेगा.. पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह की शाम को, पूरे भारत में कई जगहों पर बैंड प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे. ये प्रदर्शन सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स के बैंड द्वारा देश भर के 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर प्रस्तुत किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :- ‘लंबे समय तक…’, अमेरिका को पाक से महंगी पड़ेगी दोस्ती, दोनों के रिश्ते पर पूर्व डिप्लोमैट ने कसा तंज