India Air Strike on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 15 दिन पहले हुए पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने बुधवार की तड़के पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जिसकी पुष्टि भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ने ठिकानों के चयन और अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के तरीके में काफी संयम दिखाया है. इस एयर स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है और इसमें विशेषकर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को निशाना बनाया गया है.
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए इस एयर स्ट्राइक दुनियाभर के अखबारों के हेडलाइन में छाया हुआ है. वहीं, कई देशों में तो इसे लेकर लाइव खबरे भी चलाई जा रही है. ऐसे में चलिए जानते है कि किसने क्या लिखा है.
अमेरिका
पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकानों पर भारत द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने ‘आतंकवादी हमले के दो सप्ताह बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया’ (India Strikes Pakistan Two Weeks After Terrorist Attack) की हेडलाइन से खबर अपनी वेबसाइट के होमपेज पर सबसे उपर लगाई है.
वहीं वाशिंगटन पोस्ट ने ‘कश्मीर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्राइक किया, युद्ध की आशंका बढ़ी’ (India strikes Pakistan after Kashmir attack, raising fears of war) की हेडलाइन से खबर छापी है और इसे अपने वेबसाइट के होमपेज पर सबसे उपर लगाई है.
ब्रिटिश अखबार
ब्रिटिश अखबार बीबीसी ने ‘भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए’ (India launches air strikes on Pakistan and Pakistan-administered Kashmir) की हेडलाइन के साथ साथ लाइव ब्लॉग भी चला रखा था. इसमें भारत के इस एयर स्ट्राइक के बाद के बाद के सभी डेवल्पमेंट को अपडेट करके बताया जा रहा.
द गार्डियन
द गार्डियन ने ‘भारत के मिसाइल हमले में 8 की मौत; पाकिस्तान ने कहा भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए’ (India missile attack kills eight; Pakistan says five Indian fighter jets shot down) की हेडलाइन के साथ लाइव ब्लॉग चलाया है.
टाइम्स ऑफ इजरायल
इजरायल के अखबार ‘टाइम्स ऑफ इजरायल’ ने ‘कश्मीर हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइलें दागीं, 8 लोग मारे गए’ (India fires missiles into Pakistani territory in response to Kashmir attack, killing 8) की हेडलाइन के साथ लाइव ब्लॉग चलाया है.
अलजजीरा अखबार
कतर से ऑपरेट करने वाले अलजजीरा अखबार ने ‘भारत ने पाकिस्तान, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हमला किया’ (India strikes Pakistan, Pakistan-administered Kashmir) की हेडलाइन के साथ लाइव ब्लॉग चलाया है.
इसे भी पढें:-Operation Sindoor: शुभम की पत्नी ने PM मोदी का किया शुक्रिया, बोलीं- उन्होंने विश्वास को कायम रखा