भारत-बांग्लादेश सीमा पर साइकिल के टायर से एक करोड़ का सोना बरामद, तलाशी के बीच भाग निकला तस्कर

New Delhi: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग के दौरान BSF ने संदिग्ध साइकिल के टायर से सोने के 7 बिस्कुट बरामद किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत एक करोड़ से अधिक है. BSF (सीमा सुरक्षा बल) ने खुफिया जानकारी के आधार पर भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग शुरू की थी.

सीमा पर निगरानी बढ़ाई

मालदा में एमएसपुर सीमा चौकी पर तैनात BSF की 119वीं बटालियन के जवानों को बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी सूचना मिली थी. जिसके बाद सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई और सभी गतिविधियों की जांच की गई. जांच के दौरान एक शख्स साइकिल से आ रहा था, जिसकी टायर असामान्य स्थिति में थी. इस दौरान जब साइकिल की तलाशी ली गई तो टायर से सोने के सात बिस्कुट निकले. वहीं तस्कर मौके से भागने में सफल रहा.

जवानों ने साइकिल की जांच शुरू की

BSF के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 2.56 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति साइकिल लेकर सीमा की ओर बढ़ता दिखाई दिया. उसे रोका गया और जवानों ने साइकिल की जांच शुरू की. तलाशी के दौरान साइकिल का अगला टायर असामान्य रूप से सूजा हुआ और सख्त दिखाई दिया. इससे जवानों को संदेह हुआ और उन्होंने साइकिल को हटाया तो उसके अंदर सात सोने के बिस्कुट छिपे हुए थे.

फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तस्कर

जब BSF जवान साइकिल की तलाशी में व्यस्त थे तभी तस्कर इसका फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. तस्कर घनी आबादी वाले हिस्से में भाग गया, जिसके चलते BSF की किसी भी कार्रवाई से भारी क्षति हो सकती थी. BSF ने जब्त किए गए सोने को सीमा चौकी पर ले जाकर उसका वजन किया. सोने के बिस्कुट का वजन 816.41 ग्राम था. जिसकी अनुमानित कीमत 1,02,40,230 रुपये आंकी गई.

BSF सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सक्षम

BSF दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस सफल ऑपरेशन की सराहना की. उन्होंने कहा कि BSF के सतर्क जवान सीमा पर तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से सक्षम व प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि तस्करी से जुड़ी विश्वसनीय सूचना देने वालों को इनाम भी दिया जाएगा और उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना BSF की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें.

इसे भी पढ़ें. कर्नाटक के उडुपी में PM Modi का मेगा रोड शो, प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला दौरा

Latest News

भारत का आरईआईटी मार्केट 2029 तक 10.8 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान

भारत के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) मार्केट का आकार 2029 तक बढ़कर लगभग 10.8 लाख करोड़ रुपए तक...

More Articles Like This

Exit mobile version