भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बेल्जियम को राष्ट्रीय दिवस पर दी शुभकामनाएं, द्विपक्षीय सहयोग पर भी दिया जोर 

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Belgium Relations: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को बेल्जियम के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां की सरकार और जनता को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखा कि “बेल्जियम की सरकार, विदेश मंत्री @prevotmaxime और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई. हमें विश्वास है कि भारत और बेल्जियम के बीच निकट और बहुआयामी सहयोग आने वाले वर्षों में और मजबूत होगा.”

बता दें कि हाल ही में भारतीय विदेश मंत्री ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स का दौरा किया था, जहां उन्‍होने अपने समकक्ष (विदेश मंत्री प्रेवो) के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और आतंकवाद से लड़ाई में साझेदारी को लेकर अहम बातचीत की थी. साथ ही बेल्जियम द्वारा आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ एकजुटता दिखाने की सराहना की.

बेल्जियम की राजकुमारी की पीएम मोदी-जयशंकर से मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री का बेल्जियम दौरा इसी साल के जून महीने में हुआ था, वहीं, इससे तीन महीने पहले बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने 300 सदस्यीय आर्थिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की यात्रा की थी. उस वक्‍त राजकुमारी एस्ट्रिड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर से मुलाकात कर श्रमिक प्रवासन, फार्मा, रक्षा, हीरा व्यापार, अंतरिक्ष अनुसंधान और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की थी.

भारत और बेल्जियम के बीच के संबंध

इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपने एक बयान में बताया कि भारत और बेल्जियम के बीच संबंध हमेशा से गर्मजोशी से भरे और मित्रतापूर्ण रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी काफी मजबूत है और यह सहयोग व्यापार, निवेश, तकनीक, हरित ऊर्जा, दवा उद्योग, हीरा व्यापार और जनता-से-जनता के संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में फैला हुआ है.

इसे भी पढें:-‘हरित विकास क्षेत्रों’ में बदल रहे ‘लाल गलियारे’, PM Modi बोले- पूरी दुनिया ने देखा हमारा सैन्य सामर्थ्य

Latest News

Monsoon Session: राज्यसभा से बिल ऑफ लैडिंग विधेयक 2025 पारित, कल तक के लिए स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही

Parliament Monsoon Session 2025: संसद में सोमवार को मानसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. इस दौरान विपक्ष कई विषयों पर...

More Articles Like This