India-China : बीजिंग ने भारत-चीन के बीच स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जारी पेंटागन की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, बता दें कि इस रिपोर्ट में अमेरिका ने सीमा पर तनाव का चीन को फायदा उठाने, भारत से संबंध बहाल करने का दिखावा करने और अमेरिका को भारत के करीब जानबूझकर नहीं आने देने का आरोप लगाया था. ऐसे में मीडिया से बातचीत के दौरान चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने रूसी मीडिया रिपोर्टर के सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान में चीन-भारत सीमा पर स्थिति सामान्य रूप से स्थिर है.इसके साथ ही दोनों देशों के बीच संचार चैनल सुचारू रूप से खुले हुए हैं.
‘रणनीतिक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य‘ से देखता है
इस मामले को लेकर लिन जियान ने कहा कि चीन भारत के साथ संबंधों को ‘रणनीतिक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य’ से देखता है. उन्होंने ये भी कहा कि हम संबंधित देशों द्वारा इस पर किसी भी अनावश्यक टिप्पणी का विरोध करते हैं. बता दें कि रिपोर्टर ने पूछा था कि पेंटागन रिपोर्ट में उस आरोप से अमेरिका क्या हासिल करने की कोशिश कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि चीन शायद भारत के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम होने का फायदा उठाने और अमेरिका-भारत संबंधों को गहरा होने से रोकना चाहता है.
दोनों देशों के बीच संबंध स्थिर
बता दें कि भारत और चीन के संबंधों में गत वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रियो डी जेनेरियो में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई पहली मुलाकात के बाद ही स्थिरता आने लगी थी. इतना ही नही बल्कि इसके बाद भी एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान भी पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई थी. इस दौरान भारत-चीन के संबंधों में तनाव को दूर करने पर सहमति बनी थी और तब से लेकर अभी तक दोनों देशों के बीच संबंध स्थिर हुए हैं. इसके साथ ही सीमा पर सैनिकों की संख्या भी दोनों पक्षों की ओर से कम कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें :- लॉचिंग के दौरान फुस्स हुआ चीनी रॉकेट, 8 कंबोडियाई सैनिकों की मौत