भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर पीयूष गोयल का बड़ा बयान, कहा- साल के अंत से पहले हो सकता है फैसला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-EU free trade: भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो दिवसीय दौरे पर यूरोप में है. जहां वो भारत और यूरोप के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए फ्रांसीसी नेताओं और व्यापार प्रतिनिधियों से मिलेंगे. हालांकि इससे पहले उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत और यूरोपिय संघ (ईयू) के बीच प्रस्‍तावित व्‍यापक मुक्‍त व्‍यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है और साल के अंत से पहले इसपर फैसला हो सकता है.

ईयू के कुछ नियमों पर चर्चा करना चाहता है भारत

इतना ही नहीं, उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत व्यापार वार्ताओं में कार्बन टैक्स और वनों की कटाई जैसे यूरोपीय संघ के कुछ नियमों पर अपनी चिंताओं को प्रकट करेगा. पीयूष गोयल ने कहा कि हमें यूरोपीय संघ के तौर-तरीकों और नियमों को लेकर कुछ चिंताएं हैं, इसी प्रकार सामने कुछ और भी मामले है, जिनपर वो चर्चा करना चाहेंगे.

भारत और ईयू तेजी से बढ़ रहे आगे

भारत के उद्योग मंत्री ने कहा कि सभी मुद्दे सामने हैं और हम एक निष्पक्ष, संतुलित व न्यायसंगत एफटीए पर बातचीत करेंगे. इसके अलावा, मीडिया द्वारा एफटीए पर वार्ता के समापन की अपेक्षित समयसीमा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एफटीए के लिए हमारे पास कभी कोई समयसीमा नहीं थी, लेकिन भारत और यूरोपीय संघ जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए मेरा मानना है कि इसे वर्ष के अंत से पहले ही पूरा कर सकते हैं.

इसे भी पढें:-Operation Spider Web के कहर के बाद रूस को आई अमेरिका की याद, लावरोव ने रूबियो से फोन पर की बात

Latest News

27 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This