पहली बार भारत के आधिकारिक दौरे पर ईयू की एचआरवीपी काजा कैलास, आपसी संबंधों के लिए साबित होगा मील का पत्‍थर

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-EU partnership: यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि और उपाध्यक्ष काजा कैलास शनिवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर भारत पहुंचीं. विदेश मंत्रालय ने इस दौरे को भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सही समय पर बताया. दोनों पक्षों के बीच लगातार उच्च स्तरीय बातचीत हो रही है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस दौरे की घोषणा की. उन्होंने इसे द्विपक्षीय संबंधों के लिए सही समय पर अहम बताया. जायसवाल ने कहा कि “ईयू एचआरवीपी काजा कैलास का ईयू हाई रिप्रेजेंटेटिव/वाइस-प्रेसिडेंट के तौर पर भारत के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर हार्दिक स्वागत है. यह दौरा भारत-ईयू रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए एक सही समय पर हो रहा है, जो नियमित उच्च स्तरीय एंगेजमेंट की रफ्तार को आगे बढ़ाएगी.”

ग्लोबल माहौल पर केंद्रित रही दोनों नेताओं की चर्चा

वहीं, इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्‍ली में ईयू के सदस्‍य इससे पहले गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में ईयू के सदस्य देशों के राजदूतों के साथ बातचीत की. ईएएम के मुताबिक चर्चा मौजूदा ग्लोबल माहौल पर केंद्रित थी, जिसमें अस्थिरता और तेजी से बदलती रफ्तार है.

विदेश मंत्री ने मीटिंग के बाद एक्स पर पोस्ट किया कि “आज ईयू देशों के राजदूतों से बातचीत करके खुशी हुई. उनसे दुनिया के मौजूदा हालात के बारे में बात की, जिसमें उतार-चढ़ाव और अस्थिरता न्यू नॉर्मल है.”

दोनों देशों के बीच सहयोगों की वकालत की  

जयशंकर ने भारत-ईयू के बीच और करीबी सहयोग की जोरदार वकालत की और उन क्षेत्रों पर जोर दिया जहां यह साझेदारी दुनिया को स्थिर करने में अहम भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि मजबूत रिश्ते मजबूत सप्लाई चेन पर सहयोग के जरिए वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोखिम से बचाने में मदद करेंगे.

भारत-ईयू के संबंधों के लिए इन नेताओं का दौरा मील का पत्‍थर

ईयू के राजदूत के साथ यह मुलाकात यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के भारत के स्टेट दौरे से पहले हुई है. बता दें कि दोनों ईयू नेता 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यूरोपीय संघ के नेताओं का यह दौरा भारत-ईयू रिश्तों में एक अहम मील का पत्थर होगा.

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ईयू नेताओं की मेजबानी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. दोनों नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर यहां पहुंच रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान, कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन 27 जनवरी को 16वें भारत-ईयू समिट की सहअध्यक्षता भी करेंगे.

इसे भी पढें:-अमेरिका के कई हिस्‍सों में तेजी से बढ़ रहा तूफान, हाई अलर्ट पर सरकार

Latest News

ईरान और बोलीविया में अब भारतीय नागरिकों को बिना वीजा नहीं मिलेगी एंट्री? दोनों देशों ने बदले नियम!

New Delhi: ईरान और बोलीविया ने अपने एंट्री के नियमों में बदलाव किया है. 2026 में ऐसे देशों की...

More Articles Like This