भारत-EU ट्रेड डील पर अमेरिका चिंतित, FTA से हाशिए पर जाने का खतरा, ट्रंप के अधिकारी निराश

Must Read

Washington: वाशिंगटन ने भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच ट्रेड डील पर चिंता जताई है. अमेरिका के प्रभावशाली सीनेटरों, शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों और नीति विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि भारत और EU के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से अमेरिका के हाशिए पर चले जाने का खतरा है. उन्होंने आशंका जताई है कि इस FTA से नई दिल्ली और ब्रुसेल्स वैश्विक व्यापार और रणनीतिक गठबंधनों को नया रूप देंगे.

EU के साथ भारत का व्यापार 25 अरब डॉलर

बता दें कि भारत और EU मिलकर दुनिया की 25 फीसदी GDP और 33 प्रतिशत वैश्विक व्यापार कवर करते हैं. EU के साथ भारत का व्यापार 25 अरब डॉलर का है. हालांकि अमेरिका के साथ हमारा व्यापार 45 अरब डॉलर का है लेकिन इसके बावजूद वाशिंगटन भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर चिंतित है. सीनेटर मार्क केली ने कहा कि यह समझौता वाशिंगटन के व्यापारिक दृष्टिकोण को लेकर अमेरिका के सहयोगियों के बीच बढ़ती निराशा को दर्शाता है.

कनाडा और ब्रिटेन चीन के साथ बातचीत

एरिजोना के डेमोक्रेट सीनेटर ने X पर एक पोस्ट किया कि यूरोपीय संघ ने भारत के साथ व्यापार और सुरक्षा समझौता किया है. कनाडा और ब्रिटेन चीन के साथ बातचीत कर रहे है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योकि डोनाल्ड ट्रम्प ने हमारे सहयोगियों को नाराज कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कदमों का अमेरिका पर बुरा असर पड़ेगा. हमारे सहयोगी अन्य देशों के साथ जो समझौते कर रहे है, उनका हम पर भी असर पड़ रहा है और यह अच्छा नहीं है.

भारत के इतिहास का सबसे बड़ा व्यापार समझौता

भारत-यूरोपीय संघ समझौते की घोषणा इस सप्ताह नई दिल्ली में की गई. दोनों पक्षों के नेताओं ने इसे भारत के इतिहास का सबसे बड़ा व्यापार समझौता बताया है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसे सभी समझौतों की जननी कहा है. उन्होंने कहा कि इस समझौते से 2 अरब लोगों का एक मुक्त व्यापार क्षेत्र बनेगा, जिससे दोनों पक्षों को लाभ होगा.

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

यह समझौता वैश्विक व्यापार तनाव और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के समय में दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को जोड़ता है. ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी यूरोप के इस कदम पर निराशा व्यक्त की. वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने टैरिफ के मुद्दे पर वाशिंगटन के साथ सहमति न बनाने के लिए यूरोपीय संघ की आलोचना की.

इसे भी पढ़ें. राजस्थान में सड़क हादसा: ट्रेलर से टकराई स्लीपर बस, चार लोगों की मौत, कई घायल

Latest News

अयोध्या की जेल से दो खूंखार कैदी फरार, मचा हड़कंप, वरिष्ठ अधिकारियों समेत 7 निलंबित, तलाश में जुटी टीमें

Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की जिला जेल से दो कैदी फरार हो गए हैं. दोनों हत्या के प्रयास...

More Articles Like This