भारत-फ्रांस के बीच JWG की 17वीं बैठक, पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हमले की निंदा की गई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India France Ties: पेरिस में गुरुवार को आतंकवाद के खिलाफ भारत-फ्रांस की संयुक्त कार्य समूह (JWG) की 17वीं बैठक हुई. इस दौरान दोनों देशों ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले की निंदा की. साथ ही संबंधित देशों में वर्तमान खतरे के आकलन पर विचारों का आदान-प्रदान किया. इसमें राज्य प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद, संबंधित क्षेत्रों में आतंकवादियों की गतिविधियां और पश्चिम एशिया में आतंकवादी खतरे शामिल हैं.

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा

इसके अलावा, भारत और फ्रांस दोनों पक्षों ने आतंकवाद विरोधी चुनौतियों का भी आकलन किया. इसमें उग्रवाद या कट्टरपंथ का मुकाबला और आतंकवादियों की ओर से नई तकनीकों के उपयोग से उत्पन्न खतरे शामिल हैं. द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग पर जोर देते हुए प्रशिक्षण और अभ्यास के माध्यम से क्षमता निर्माण को मजबूत करने पर विचार हुआ. संयुक्त राष्ट्र, वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (एनएमएफटी) में सहयोग पर भी बातचीत हुई.

18वीं बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए दोनों देश

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों पक्षों ने संगठित अपराधों को शामिल करने के लिए भारत-फ्रांस संयुक्त कार्य समूह वार्ता के दायरे को व्यापक बनाने, एक केंद्रित द्विपक्षीय प्रयास के रूप में ऑनलाइन दुष्प्रचार का मुकाबला करने, साइबर-संबंधी खतरों सहित पारस्परिक चिंता और हित के मामलों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान व अनुभव साझा करने पर भी चर्चा की. साथ ही दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से आपसी सुविधानुसार तारीख पर भारत में संयुक्त कार्य समूह की 18वीं बैठक आयोजित करने पर सहमत हुए.

इसे भी पढें:- यूएस के पूर्व NSA का बड़ा आरोप, नवारो ने जानबूझकर की पीएम मोदी और ट्रंप के बीच विवाद भड़काने की कोशिश

Latest News

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने तिरुप्पुर में मां से मिलकर आशीर्वाद लिया, बोले- ‘धन्य हो गया’

CP Radhakrishnan Met Mother: भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुप्पुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version