‘हाफिज सईद, लखवी और साजिद मीर को सौंप दो; मामला खत्‍म’ भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान को दिया सीधा संदेश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Message to Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत हर तरफ से पड़ोसी देश को घेर रहा है, चाहे वो द्विपक्षीय समझौते हों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के रुख को दिखाना हो. इस बीच इजरायल में भारत के राजदूत जेपी सिंह ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया है. उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भारत का सैन्य अभियान अभी सिर्फ रुका है, खत्म नहीं हुआ है.

इसके साथ ही उन्‍होंने पाकिस्तान से हाफिज सईद, जकीउर रहमान लखवी और साजिद मीर जैसे प्रमुख आतंकवादियों को भारत को सौंपने को भी कहा है. जेपी सिंह ने आतंकवाद पर भारत के रुख को भी स्पष्ट करते हुए कहा है कि ‘हमारे प्रधानमंत्री ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है कि आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस नीति है. हम इस सीमा पार आतंकवाद को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे.’

भारत ने अपनाया सक्रिय रूख

बता दें कि भारतीय राजदूत जेपी सिंह ने एक इजरायली मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ एक प्रतीकात्मक सैन्य कार्रवाई की रणनीति ही अब एक न्यू नॉर्मल होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर लागू है, लेकिन हमने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल विराम दिया गया है, यह अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत ने अब एक सक्रिय रुख अपना लिया है.

जेपी सिंह ने कहा कि ‘हमने एक न्यू नॉर्मल तय कर लिया है और वो यह है कि हम आक्रामक रणनीति अपनाएंगे. जहां भी आतंकवादी हैं, हमें उन्हें खत्म करना है और उनके आतंकवादी ढांचे को भी पूरी तरह से तबाह करना है.

राजदूत ने गिनाए पाकिस्तान प्रायोजित हमले

वहीं, भारतीय राजदूत से सिंधु जल समझौते को रोकना युद्ध की कार्रवाई के समान वाले पाकिस्‍तान को दावे को लेकर सवाल किया गया तो, उन्‍होंने भारत में हुए आतंकवादी हमलों की लंबी सूची गिना दी, जिसमें 2001 का संसद हमला, 2008 के मुंबई हमले, 2016 में उरी बेस कैंप पर हमला, पुलवामा और हाल ही में पहलगाम हमला शामिल था. जेपी सिंह ने कहा कि भारत में हुए सभी आतंकी हमलों के पीछे मूल कारण दो ही संगठन हैं, जैश-ए-मोहम्मद जिसका नेता मसूद अजहर है और लश्कर-ए-तैयबा, जिसका नेतृत्व हाफिज सईद करता है.’

आतंकियों भारत के हवाले कर दे पाकिस्‍तान

उन्होंने कहा कि ‘मुंबई हमलों के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था और उसके नेता आज भी खुलेआम घूम रहा है. इसलिए पाकिस्तान को बस एक साधारण काम करना है, जब प्रस्तावना में सद्भावना और मित्रता शामिल है तो उन्हें इन आतंकवादियों को हमारे हवाले कर देना चाहिए.’

जेपी सिंह ने कहा कि हाल ही में अमेरिका ने मुंबई हमलों में शामिल तहव्वुर हुसैन राणा को भारत प्रत्यर्पित किया है. जब अमेरिका ऐसा कर सकता है, तो पाकिस्‍तान क्‍यों नहीं. पाकिस्तान को बस हमें हाफिज सईद, लखवी, साजिद मीर को सौंप देना चाहिए और मामला खत्म हो जाएगा.’

इसे भी पढें:-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित, PM मोदी समेत इन नेताओं ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Latest News

20 May 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This