Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई है. वहीं नागरिक सहित 6 अन्य लोग घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया है. सूत्रों के मुताबिक, घायलों में एक कैप्टन भी शामिल है. उन्होंने बताया कि हमलावरों ने रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर वजीरिस्तान के मीर अली कस्बे में सेना के काफिले पर कर दिया.
बलूचिस्तान में हुआ बड़ा धमाका
जानकारी दें कि इससे पहले पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक बाजार के पास बम धमाका हुआ, 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं. बम ब्लास्ट बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ है. धमाके से कई इमारतों क्षतिग्रस्त हो गई है. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान के अनुसार, इस धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.
पहले भी हुए हैं हमले
इतना ही नहीं हाल ही में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. हमलावरों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से लगे डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर अटैक किया था.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में तूफान का कहर, बच्चे सहित 3 की मौत