‘पानी दो या जंग झेलो’, बिलावल भुट्टो जरदारी की गीदड़भभकी पर भारत ने एक लाइन में दिया जवाब

India-Pak Tension :- ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पानी के लिए तरस रहे पाकिस्‍तान के मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि ‘सिंधु नदी का पानी रोका तो सभी छह नदियों पर कब्जा कर लेंगे, युद्ध से भी पीछे नहीं हटेंगे…’ पाकिस्तान की इस गीदड़भभकी का भारत ने मुंह तोड़ जवाब दिया है और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एक लाइन में कहा कि पानी कहीं नहीं जाएगा, जो बोलना है बोलते रहो.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से लिए गए पांच बड़े फैसले लिए गए, जिसमें सबसे अहम है सिंधु जल संधि का सस्‍पेंश. भारत के इस फैसले की वजह से पाकिस्तान सबसे ज्यादा रो रहा है, पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत के इस कार्रवाई से पाकिस्‍तान बौखलाया हुआ है और अजीबो गरीब बयान और गीदड़भभकियां देता है. इस मामले को लेकर आज कल बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान में हों या विदेश में सिर्फ सिंधु जल का मुद्दा उठाते हैं और भारत को युद्ध की धमकियां देते रहते हैं.

कुछ बातों का जवाब समय पर देना उचित है- सीआर पाटिल

सिंधु जल संधि को लेकर बिलावल भुट्टो जरदारी की इस हरकत पर सीआर पाटिल ने कहा कि‍ ‘मैं आपको एक लाइन में इतना कह सकता हूं कि पानी कहीं नहीं जाएगा. इसके पहले भी पाकिस्‍तान ने धमकियां दी थीं कि पानी नहीं बहेगा तो खून बहेगा, वो भी आपने सुना होगा. ऐसे में सीआर पाटिल ने कहा कि ऐसी गीदड़भभकियों से तो हम डरते भी नहीं हैं. मगर कुछ बातें समय पर ही अच्छी लगती हैं इसलिए उसका जवाब समय पर ही देना उचित है.

पाकिस्‍तान ने गीदड़भभकी देते हुए कहा..

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री  अमित शाह ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि सिंधु जल समझौते को कभी बहाल नहीं किया जाएगा. वहीं बिलावल भुट्टो जरदारी ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि ‘ अगर भारत ने सिंधु जल संधि को मानने से इनकार किया तो पाकिस्तान सभी छह नदियों से पानी लेगा. उन्‍होंने ये भी कहा कि भारत सिंधु जल संधि को चालू करे या फिर युद्ध के लिए तैयार हो जाए.

 इसे भी पढ़ें :- एयर इंडिया हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स की जांच में मिली सफलता, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दी जानकारी

Latest News

बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्य वाणी! 2026 में दुनिया को झकझोर देने वाली घटनाओं का संकेत, भूकंप और ज्वालामुखी से…

Baba Vanga Prediction 2026 : बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने अपने जीवनकाल में कई सारी भविष्यवाणियां कीं...

More Articles Like This

Exit mobile version