पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर अमेरिका की किरकिरी! टेरर फंडिंग के दावे पर दिया टालमटोल जवाब

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India-Pak Tension: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसमें अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि वे अमेरिका ने लिए गंदा काम भी किए और अपने देश में आतंकी समूह के होने से भी इनकार कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में ख्‍वाजा आसिफ का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने इस बात को माना था कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है. साथ ही कहा था कि वो यह गंदा काम अमेरिका और पश्चिम, जिसमें ब्रिटेन भी शामिल है, के लिए करते आ रहा है.

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने क्या कहा?

इस बयान पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा अमेरिकी विदेश मंत्री दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे. हम उस क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं, हम भारत और पाकिस्तान की सरकारों के साथ कई स्तरों पर संपर्क में हैं. केवल विदेश मंत्री स्तर पर ही नहीं, बल्कि कई स्तरों पर. हम निश्चित तौर पर सभी पक्षों को एक जिम्मेदार समाधान के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दुनिया इस पर नजर रख रही है, लेकिन मेरे पास इससे संबंधित कोई अतिरिक्त विवरण नहीं है.”

जानें मामला

जब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान का आतंकी समूहों को वित्तपोषित करने और उनका समर्थन करने का इतिहास रहा है? तो उन्होंने ब्रिटिश समाचार आउटलेट स्काई न्यूज से कहा कि हम पिछले तीन दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं, जिसमें पश्चिम और ब्रिटेन भी शामिल है. उन्होंने इस नीति को गलती करार दिया और स्वीकार किया कि पाकिस्तान को इसकी वजह से नुकसान हो रहा है.

यह बयान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनावपूर्ण समय में आया है. इसके लिए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली है. जब समूह के पाकिस्तान से कथित संबंधों के बारे में पूछा गया, तो आसिफ ने देश में इसकी मौजूदगी से मना कर दिया.

बयान ने पलटे ख्वाजा आसिफ

हाल ही ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा था कि भारत के साथ जंग निश्चित है. जंग को लेकर दिए इस बयान के बाद आसिफ ने पलटी मार ली थी. ख्वाजा आसिफ ने बाद में कहा कि उन्होंने इसकी संभावना जताई थी, ना कि यह कहा था कि जंग होने वाली है. हालांकि, आसिम ने माना था कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बीच सीमा पर तनाव चरम पर है.

ये भी पढ़ें :- भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, अमेरिका के साथ जल्द होगा ट्रेड डील!

 

More Articles Like This

Exit mobile version