भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर ब्रिटेन, जर्मनी समेत कई देशों ने दी प्रतिक्रिया, जानिए किसने क्‍या कहा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार की देर शाम दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, जो दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) की बातचीत के बाद संभव हुआ. भारत पाकिस्‍तान सीजफायर के संबंध में सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्‍ट कर जानकारी दी. जिसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने इसका स्‍वागत किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ के जरिए बताया कि अमेरिका की मध्यस्थता में रात भर चली वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई. अमेरिकी राष्‍ट्रपति का यह बयान भारत सरकार के औपचारिक पुष्टि से कुछ घंटे पहले ही सार्वजनिक कर दिया गया था.

जर्मनी का बयान 

भारत पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर को जर्मनी ने “तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़” बताया. राजधानी बर्लिन ने कहा कि हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बने थे, उनसे निपटने के लिए यह सहमति एक सकारात्मक पहल है.

यूरोपीय यूनियन की प्रतिक्रिया 

वहीं, यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि काजा कैलास ने दोनों देशों के इस कदम की सराहना की. उन्‍होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने तनाव को नियंत्रित करने की दिशा में सराहनीय कदम उठाया है. इस दौरान उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्होंने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से इस विषय पर संवाद किया है.

ब्रिटेन का समर्थन 

इसके अलावा, ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने सीजफायर के निर्णय को शांति के लिए उपयोगी और सामूहिक हित में बताया. इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों देश इस समझौते को निभाएंगे और आगे भी कूटनीतिक रास्ता अपनाएंगे.

सऊदी अरब की प्रतिक्रिया 

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत करते हैं. साथ ही उन्होंने शांति बहाली की आशा जताते हुए यह भी कहा कि यह कदम पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए सकारात्मक है.

पाकिस्तान का उल्लंघन और भारत की प्रतिक्रिया 

बता दें कि दोनों देशों के बीच सीजफायर की औपचारिक घोषणा के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलाबारी कर युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया. हालांकि भारतीय सेना ने इस हमले का कड़ा जवाब दिया और जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कई ड्रोन हमलों को नाकाम किया.

उकसावे का मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार भारत

पाकिस्‍तान के इस हरकत को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है और स्पष्ट किया कि भारतीय सेना को किसी भी आवश्यक कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है. दरअसल विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि वह स्थिति की गंभीरता को समझे और संयम बरते. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत शांति चाहता है लेकिन किसी भी उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.

इसे भी पढें:-Pakistan का लोकतंत्र ही ‘अजीब’…, बोले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल- ‘वो अपनी फितरत से बाज नहीं आएगा’

Latest News

Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा आज, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Buddha Purnima 2025: वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन बौद्ध धर्म...

More Articles Like This